ब्लड की कमी नहीं है
पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक के अधिकारी डॉ. संजय पराते के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में पिछले वर्ष 2019 में जनवरी से दिसंबर तक 87 कैंप आयोजित किए गए थे, जिसमें से 12317 यूनिट ब्लड का संग्रहण हुआ था। इस वर्ष जनवरी से जून तक ही 85 कैंप आयोजित किए जा चुके हैं, जिसमें टोटल 5525 यूनिट ब्लड जमा हो चुका है। अभी प्रतिदिन 35 से 40 बैग की खपत है। ब्लड की कमी नहीं हैं। 1 बैग की एक्सपायरी 40 दिन की होती है। कोरोना के समय भी कई समाज सेवी संस्थाओं द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए गए हैं। कैंप में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। ब्लड डोनेशन के लिए लोगों में अवेयरनेस बढ़ी है।
हर किसी को करना चाहिए रक्तदान
रक्तदान नि:स्वार्थ सेवा संस्था के सदस्य राज खंडारे का कहना है कि हम युवा हमेशा ही समाज के हित में कार्य करते हैं। जबसे कोरोना का संक्रमण फैला है, तबसे रक्तदान शिविर कुछ कम हो गए हैं। शहर में कई संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। अभी लोगों का घर से बाहर निकलना बंद है। ऐसे में हमारी संस्था द्वारा शहर के अलग-अलग एरिया में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शहर के ब्लड बैंकों में पर्याप्त रक्त होना चाहिए। हम युवा अपने-अपने वॉट्सएप ग्रुप से सभी को रक्तदान के लिए अवेयर कर रहे हैं। युवाओं को रक्तदान करने में आगे आना चाहिए।