जेवर खरीदने के बहाने 3 दुकानाें से जेवर उड़ाए

Blow jewelry from 3 shops under the pretext of buying jewelry
जेवर खरीदने के बहाने 3 दुकानाें से जेवर उड़ाए
जेवर खरीदने के बहाने 3 दुकानाें से जेवर उड़ाए

चोरियाँ }पनागर, गोसलपुर व सिहोरा क्षेत्र में हुईं एक जैसी वारदातें 
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। पनागर थाना क्षेत्र मं उपाध्याय मार्केट स्थित एक ज्वैलर्स दुकान में जेवर देखने के बहाने पहुँचे शातिर चोर ने करामात दिखाते हुए सोने की झुमकी पार कर दी। दुकान से झुमकी चोरी करने वाले चोर को व्यापारी ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भाग निकला। इसी तरह की वारदात सिहोरा व गोसलपुर थाना क्षेत्रों में भी हुईं। इन दुकानां से शातिर चोर करीब 60 ग्राम सोने के जेवर उड़ाकर ले गये।  
सूत्रों के अनुसार जय प्रकाश वार्ड पनागर निवासी सुनील कुमार सराफ उम्र 49 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उपाध्याय मार्केट में उसकी सोने व चाँदी के जेवर की दुकान है। बीती शाम एक व्यक्ति दुकान पर आया और उसने बिछिया खरीदी। उसके बाद उसने बच्ची के लिए सोने के टाॅप्स दिखाने को कहा, टाॅप्स देखते हुए उस व्यक्ति ने ट्रे से सोने की पंचाली उठाई तो व्यापारी ने उसका हाथ पकड़ लिया, लेकिन वह झटका देकर भाग गया। उसके जाने के बाद देखा तो 5 ग्राम वजनी सोने की झुमकी कीमत करीब 20 हजार रुपये गायब थी। आरोपी  लम्बा था जो  खाकी कलर की पैंट एवं सफेद शर्ट तथा लाइट रंग की हाफ जैकेट पहने था, बाल छोटे व हल्की मूछें थीं, वह चश्मा भी लगाये था और उसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष रही होगी। मामला दर्ज कर पुलिस हुलिया के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। 

Created On :   9 Jan 2020 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story