- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राणा दंपति को बीएमसी ने दोबारा...
राणा दंपति को बीएमसी ने दोबारा नोटिस भेज सात दिन में अवैध निर्माण हटाने को कहा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर पालिका (बीएमसी) ने सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को उनके मुंबई के खार इलाके में स्थित घर के अवैध निर्माण को लेकर दूसरी बार नोटिस भेजा है। बीएमसी घर में अवैध निर्माण के अपने दावे पर कायम है और ताजा नोटिस में कहा है कि अगर राणा दंपति ने 7 दिनों में अवैध निर्माण नहीं हटाए तो बीएमसी तोड़क कर्रवाई करेगी। नोटिस में बीएमसी ने यह भी चेतावनी दी है कि अवैध निर्माण के मामले में फ्लैट के मालिक को एक महीने से एक एक साल तक की कैद और 5 हजार से 25 हजार रुपए तक के जुर्माने की भी सजा हो सकती है। अपराध जारी रहने पर जुर्माने की राशि और बढ़ाई जा सकती है। इससे पहले बीएमसी ने राणा दंपति के घर में छानबीन के बाद 10 अवैध निर्माणों का दावा करते हुए 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा था। राणा दंपति की ओर से भेजे गए जवाब में कहा गया कि घर में कोई अवैध निर्माण नहीं किया गया है। लेकिन बीएमसी ने एक बार फिर नोटिस जारी कर रहा है कि नोटिस मिलने के सात दिन के भीतर अवैध निर्माण न हटाए जाने पर बीएमसी बिना किसी सूचना के तोड़क कार्रवाई करेगी और फ्लैट के मालिक से इसका खर्च भी वसूलेगी। बता दें कि राणा दंपति कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री का ऐलान कर मुंबई पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें उनके खार इलाके में लावी नाम की इमारत में स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया था। दंपति पर देशद्रोह और समुदायों के बीच नफरत फैलाने जैसे आरोप लगाए थे। 12 दिन जेल में गुजारने के बाद उन्हें जमानत मिली थी।
Created On :   21 May 2022 6:31 PM IST