सलमान खान को डेंगू होने पर पूरा इलाका छानने में जुटी बीएमसी

BMC engaged in filtering the entire area after Salman Khan got dengue
सलमान खान को डेंगू होने पर पूरा इलाका छानने में जुटी बीएमसी
मिले लार्वा  सलमान खान को डेंगू होने पर पूरा इलाका छानने में जुटी बीएमसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित जिस गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं वहां की जांच में मुंबई महानगर पालिका को दो जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं। इसके बाद वहां कीटनाशकों का छिड़काव किया गया है। साथ ही बीएमसी की टीम आसपास के इलाके में लगातार धुएं का भी छिड़काव कर रही है। हाल ही में अभिनेता सलमान खान को डेंगू हो गया था। 

इसकी सूचना मिलने के बाद बीएमसी हरकत में आ गई और महानगर पालिका की टीम ने सलमान के साथ इमारत में स्थित दूसरे घरों की भी जांच की। इसके अलावा आसपास की कुछ और इमारतों की जांच की गई। छानबीन के दौरान बीएमसी को सलमान के घर तो नहीं लेकिन पास की दूसरी दो जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं। हालांकि बीएमसी ने यह साफ नहीं किया है कि किन घरों से डेंगू के लार्वा मिले हैं। बता दें कि डेंगू होने के चलते सलमान खान बिगबॉस शो होस्ट नहीं कर पाए थे और उनकी जगह करन जौहर ने शो होस्ट किया था। इसके अलावा सलमान को अपनी फिल्म की शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी। हालांकि सलमान अब डेंगू से उबर चुके हैं और वे अपने जीजा आयुष शर्मा की जन्मदिन की पार्टी में भी नजर आए। 

 

Created On :   26 Oct 2022 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story