केंद्रीय मंत्री राणे के बंगले पर पहुंचे बीएमसी अधिकारी, अवैध निर्माण की शिकायत 

BMC officials arrive at Union Minister Ranes bungalow, complain of illegal construction
केंद्रीय मंत्री राणे के बंगले पर पहुंचे बीएमसी अधिकारी, अवैध निर्माण की शिकायत 
मुंबई मनपा केंद्रीय मंत्री राणे के बंगले पर पहुंचे बीएमसी अधिकारी, अवैध निर्माण की शिकायत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुंबई स्थित बंगले की छानबीन की। महानगर के जुहू इलाके में स्थित अधीश नाम के बंगले के निर्माण में तटीय नियमन जोन (सीआरजेड) के उल्लंघन का आरोप है। बीएमसी की टीम ने करीब दो घंटे तक जांच पड़ताल की और वापस लौट गई। फिलहाल बीएमसी ने साफ नहीं किया है कि जांच पड़ताल के दौरान नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई है या नहीं लेकिन अगर ऐसा हुआ तो राणे को नोटिस भेजी जाएगी और उन्हें खुद अवैध निर्माण गिराने को कहा जाएगा। ऐसा न करने पर बीएमसी तोड़क कार्रवाई कर सकती है। राणे बंगले पर मौजूद थे और अधिकारियों ने उनसे भी बातचीत की। इससे पहले शुक्रवार को भी बीएमसी कर्मचारी राणे के बंगले पर जांच पड़ताल के लिए पहुंचे थे लेकिन बंगले पर परिवार के किसी सदस्य के मौजूद न होने के चलते वापस लौट गए थे। आरटीआई कार्यकर्ता संतोष दौंडकर ने साल 2017 में बनाए गए इस बंगले के निर्माण में सीआरजेड नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी जिसके बाद बीएमसी ने राणे को नोटिस भेजा था। भाजपा विधायक और नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीएमसी जांच पड़ताल के बाद जो नोटिस भेजेगी उसका जवाब दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सिंधुदुर्ग स्थित नीलरत्न बंगले को लेकर अब तक परिवार को कोई नोटिस नहीं मिला है। दावा किया जा रहा है कि सिंधुदुर्ग के मालवण में समुद्र किनारे स्थित इस बंगले में सीआरजेड के नियमों के उल्लंघन के मामले में केंद्र सरकार ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लेकिन नितेश ने कहा कि राज्य में कुछ खुरापाती लोग हैं जो केंद्र सरकार के नाम पर कार्रवाई करना चाहते हैं। 
 

Created On :   21 Feb 2022 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story