ऑनलाइन हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएँ - माशिमं ने कहा : कोरोना संक्रमण जारी रहा तो करना पड़ सकता है ये बदलाव 

Board exams can be online - Mashim said: If the corona infection continues, this change may have to be done
ऑनलाइन हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएँ - माशिमं ने कहा : कोरोना संक्रमण जारी रहा तो करना पड़ सकता है ये बदलाव 
ऑनलाइन हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएँ - माशिमं ने कहा : कोरोना संक्रमण जारी रहा तो करना पड़ सकता है ये बदलाव 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माशिमं ने तय किया है कि यदि कोरोना संक्रमण जारी रहा तो बोर्ड परीक्षाएँ ऑनलाइन कराई जा सकती हैं। मंडल की बैठक में यह भी निर्णय लिया है कि इस बार पूरक परीक्षाएँ नहीं, बल्कि दो बार मुख्य परीक्षाएँ ली जाएँगी। गौरतलब है कि  माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाल ही में गठित नई समिति की पहली साधारण सभा की बैठक में माशिमं द्वारा ली जाने वाली  परीक्षाओं व वित्त से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। श्रेणी सुधार को लेकर तय किया गया है कि इसके लिए छात्र को अगले साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। संबंधित छात्र यदि परीक्षा में फेल हो जाता है तो 3 माह बाद वह दोबारा परीक्षा में शामिल होकर अपनी श्रेणी को सुधार सकता है।
 

Created On :   7 Jan 2021 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story