बोर्ड परीक्षा खत्म, विद्यार्थी-पालकों ने ली राहत की सांस

Board exams over, students and parents heave a sigh of relief
बोर्ड परीक्षा खत्म, विद्यार्थी-पालकों ने ली राहत की सांस
नागपुर बोर्ड परीक्षा खत्म, विद्यार्थी-पालकों ने ली राहत की सांस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आखिरकार खत्म हो गई है। बीते फरवरी माह से यह परीक्षा चल रही थी। शनिवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा का आखरी पेपर समाजिक शास्त्र-2 शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, गोंदिया, गडचिरोली और वर्धा जिले के 682 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1,53,436 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 1 मार्च से यह परीक्षा शुरु हुई थी। इसमें कुल 26 नकलची पकड़े गए हैं। ऐसे ही 12वीं बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को समाजशास्त्र विषय के साथ समाप्त हुई। 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरु हुई थी। नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, गोंदिया, गडचिरोली और वर्धा जिले के 484 परीक्षा केंद्रों पर 1,55,279 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान 52 नकलची पकड़े गए। 

अब प्रवेश के लिए दौड़-भाग : बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद अब विद्यार्थियों और पालकों का ध्यान उच्च कक्षा की पढ़ाई के लिए अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेने पर होगा। परीक्षा के नतीजे आते ही प्रवेश प्रक्रिया तेजी पकड़ेगी। 10वीं पास करने के बाद कौन से संकाय में कौन से जूनियर कॉलेज में प्रवेश लेना है, इस पर ध्यान केंद्रित है। ऐसे ही 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद अच्छे कॉलेज में प्रवेश के लिए दौड़-भाग शुरु हो जाएगी। 

Created On :   26 March 2023 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story