कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ प्रारंभ हुई बोर्ड परीक्षाएं

12वीं की परीक्षा में शामिल हुए 19 हजार परीक्षार्थी, दसवीं की परीक्षा आज से कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ प्रारंभ हुई बोर्ड परीक्षाएं

डिजिटल डेस्कजबलपुर। माशिमं के द्वारा हायर सेकेंडरी 12वीं की परीक्षाएँ अंग्रेजी के पेपर के साथ 10 बजे से शुरू हुईं। परीक्षा में लगभग 19 हजार छात्र शामिल हुए। जिसमें शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 44 और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 63 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे, वहीं दसवीं बोर्ड की परीक्षा आज शुक्रवार से प्रारंभ होगी।
सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षार्थियों का थर्मल स्कैनर से परीक्षण किया गया, वहीं परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र के लिफाफे खोले गए और विद्यार्थियों के जूते बाहर ही उतरवा दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के मुताबिक कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक अलग से कक्ष बनाया गया था। 107 परीक्षा केंद्रों में 10 संवेदनशील केंद्रों पर नकल रोकने के लिए विशेष व्यवस्थाएँ भी की गई थीं, वहीं जिले में कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना। 12वीं की परीक्षाएँ 12 मार्च तक आयोजित की जाएँगी, वहीं दसवीं की परीक्षाएँ आज से शुरू होकर 10 मार्च तक आयोजित होंगी।
-एक केंद्र पर देरी से पहुँचे प्रश्न पत्र
जानकारों के अनुसार परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुँचाने के लिए सक्षम प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गये थे लेकिन गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित एक केंद्र के प्रभारी बनाए गये अधिकारी के समय पर उपस्थित न होने से परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र पहुँचने में देरी हुई जिसे लेकर हड़कम्प की स्थिति बनी रही।
लॉ परीक्षा में पकड़ाए नकलची
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में एक छात्र नकल करते पकड़ा गया। ये प्रकरण उडऩदस्ते ने सरदार पटेल लॉ कॉलेज में आयोजित हो रही परीक्षा के दौरान बनाया। छात्र नकल के रूप में हाथ से लिखे 3 पेज लेकर आया था जिसे वो कॉपी के बीच में छिपाकर नकल कर रहा था। नकल सामग्री जब्त कर टीम द्वारा प्रकरण बनाया गया।

Created On :   17 Feb 2022 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story