- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया...
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया इनकार, अब स्कूलों को खरीदना होगा थर्मल स्कैनर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । 9 जून से आयोजित माशिमं की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में थर्मल स्कैनर की व्यवस्था को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा थर्मल स्कैनर दिए जाने से मना करने के बाद कलेक्टर भरत यादव ने सोमवार को आयोजित बैठक में स्कूलों को थर्मल स्कैनर खरीदने के निर्देश दिए हैं। यदि स्कूलों के पास थर्मल स्कैनर कम पड़ते हैं तो थर्मामीटर से छात्रों का तापमान नापा जाएगा। कलेक्टर ने माशिमं को थर्मल स्कैनर की व्यवस्था करने के लिए पत्र भी लिखा गया है। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों को नगरीय निकायों द्वारा दिन में दो बार सेनिटाइज किया जाएगा।
छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्रों में सेनिटाइजर, हैण्डवॉश, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जहाँ तक संभव हो परीक्षार्थियों को पीने का पानी अपने घरों से ही लेकर आने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने शासन द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराने की हिदायत दी।
तापमान ज्यादा मिला तो अलग बैठाया जाएगा | थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी छात्र का तापमान ज्यादा मिलता है तो उस छात्र को अलग बैठाकर परीक्षा ली जाएगी। यदि छात्र परीक्षा देने की स्थिति में नहीं होगा तो उसकी परीक्षा पूरक के साथ ली जाएगी।
प्रवेश पत्र को माना जाएगा पास| कलेक्टर ने बैठक में बताया कि परीक्षाओं में शामिल होने कंटेनमेंट जोनों से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने में किसी तरह की किसी परेशानी न हो, इसके लिए पास के तौर पर प्रवेश पत्र को ही मान्य किया जाएगा। कंटेनमेंट जोनों से परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सूची तैयार करने और इसे संबंधित पुलिस थाने में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
Created On :   2 Jun 2020 3:08 PM IST