हत्या या हादसा! 20 किलोमीटर दूर समुद्र से मिला नाले में गिरी महिला का शव 

‌Body of a woman fell in a drain found 20 kilometres far from the sea
हत्या या हादसा! 20 किलोमीटर दूर समुद्र से मिला नाले में गिरी महिला का शव 
हत्या या हादसा! 20 किलोमीटर दूर समुद्र से मिला नाले में गिरी महिला का शव 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के घाटकोपर इलाके में दो दिन पहले खुले ढक्कन के चलते नाले में गिरी 32 वर्षीय महिला का शव रविवार देर रात अरब सागर स्थित हाजी अली दरगाह के पास बरामद हुआ है। घाटकोपर के असल्फा विलेज इलाके में आशापुरा सोसायटी में रहने वाली शीतल दामा का शव रविवार रात सवा 11 बजे के करीब हाजी अली पुलिस चौकी के पीछे समुद्र में दिखी। भाजपा नेता किरीट सौमैया ने दावा किया था कि शनीवार शाम को महानगर में हुई भारी बारिश के बीच गटर का ढक्कन खुला होने के चलते नाले में गिर गईं थीं। 

हादसा असल्फा इलाके में हुआ था। सोमैया के मुताबिक बीएमसी अधिकारियों की लापरवाही के चलते गटर खुला छोड़ दिया गया था। पहले मैनहोल पर सीमेंट का ढक्कन लगा रहता था। लेकिन जनवरी में मरम्मत के दौरान कम गुणवत्ता वाले ढक्कन लगा दिए गए, जो जल्द ही टूट गए। ताड़देव पुलिस ने महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए नायर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले में एडीआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। ताडदेव के सीनियर इंस्पेक्टर फिरोज बागवान ने बताया कि परिवार वालों ने कपड़ों और गहनों से महिला की पहचान कर ली है। इससे पहले दामा के परिवार वालों ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

बीएमसी करेगी जांच

मुंबई महानगर पालिका ने भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि 15 दिन में जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि महिला का शव 20 किलोमीटर दूर समंदर से मिलने से मनपा अधिकारी हैरान हैं इसलिए इस बात की भी जांच की जाएगी कि यह हादसा ही है या किसी आपराधिक वारदात को तो हादसे की शक्ल नहीं दे दी गई हैॽ अधिकारियों के मुताबिक शहर का कचरा समुद्र में जाने से रोकने के लिए नाले के भीतर जगह जगह जाल लगाए गए हैं। ऐसे में शव अरब सागर तक कैसे पहुंच गया, इसकी जांच की जाएगी। जिस नाले में महिला का शव मिला वह भी माहिम इलाके में जाकर मीठी नदी में मिलता है। इसलिए भी बीएमसी अधिकारियों के गड़बड़ी की आशंका है।

 

Created On :   5 Oct 2020 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story