- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला थाना क्षेत्र में हाईवे पर पडऩे वाले नर्मदा रोड पुल पर बीती रात बेलगाम भागती बोलेरो के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल रवाना किया गया। उधर हादसे की सूचना मिलने पर बरेला पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार हाईवे पर पडऩे वाले नर्मदा पुल पर हादसा होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को हिनौतिया भोई निवासी संतोष यादव ने बताया कि वह अपनी बाइक पर साहब लाल यादव को बैठाकर समद पिपरिया जा रहा था। उसकी बाइक के आगे सुरेश यादव अपनी बाइक पर अखिलेश यादव को बैठाकर जा रहा था। नर्मदा पुल पर पहुँचते ही तिलवारा की ओर से आ रही बोलेरो पिकअप कमांक एमपी 20 जीए 7830 के चालक ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये सामने से बाइक सवार सुरेश यादव को टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर लगने से सुरेश यादव एवं अखिलेश यादव बाइक से उछलकर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये और घटनास्थल पर कुछ देर तड़पने के बाद सुरेश यादव उम्र 27 वर्ष निवासी समद पिपरिया की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं गंभीर रूप से घायल अखिलेश को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से मेडिकल भेजा गया। घटना के दौरान मौजूद बाइक सवारों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हादसे में घायल की मौत
माढ़ोताल थाना क्षेत्र में बिनैकी तिराहा पाटन रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। स्ूत्रों के अनुसार स्वास्तिक अस्पताल से थाने में सूचना दी गयी कि ग्राम कोनी निवासी राजकुमार बर्मन उम्र 50 वर्ष को बिनैकी तिराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल व्यक्ति को परिजनों द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान घायल की सुबह मौत हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।
Created On :   14 Dec 2020 5:52 PM IST