बोलेरो के चालक ने मां बेटे को रौंदा, मौत

Bolero driver tramples mother son, death
बोलेरो के चालक ने मां बेटे को रौंदा, मौत
बोलेरो के चालक ने मां बेटे को रौंदा, मौत

डिजिटल डेस्क  टीकमगढ़ । पहले ओवरटेक कर आगे निकल गया, फिर बोलेरो को वापस लौटाकर बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मारी और रौंदकर मार डाला। घटना टीकमगढ़ जिले के कुड़ीला थाना क्षेत्र स्थित खेरा तिगैला पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है। चालक पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। परिवार में शादी होने के कारण मातौल गांव निवासी हरदयाल कुशवाहा (21) बाइक पर मां श्यामबाई कुशवाहा (45) को लेकर खरीदी करने खरगापुर जा रहा था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे इसी दौरान मातौल निवासी घंशू कुशवाहा पीछे से बोलेरो वाहन (एमपी 36, बीबी 1560) से आया और ओवरटेक करके निकल गया। इसके बाद बोलेरो वापस लौटाकर आया और खेरा तिगैला के पास बाइक को सामने से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। बोलेरो में बैठे लोगों ने इसके बाद मां-बेटे को रौंद दिया।  खरगापुर अस्पताल में दोनों की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हत्या का आरोप लगाते हुए शव रखकर चकाजाम कर दिया। एसपी  प्रशांत खरे ने बताया कि एएसपी एमएल चौरसिया और एफएसएल टीम ने इन्वेस्टिगेशन की है जिसमें मृतकों का आरोपी घंशू कुशवाहा से जमीन और रास्ते  को लेकर पुराना विवाद सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर जांच, मौका मुआयना और जानकारी के अनुसार रंजिश के चलते  हत्या को अंजाम दिए जाना पाया गया है। आरोपी घंशू कुशवाहा के विरुद्ध धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है। उसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

Created On :   15 Jun 2021 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story