मंत्री के दामाद को मिली जमानत

Bollywood Drugs Case - Ministers son-in-law got bail
मंत्री के दामाद को मिली जमानत
 बॉलीवुड ड्रग्स मामला मंत्री के दामाद को मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनडीपीएस की विशेष अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व मंत्री नवाब मलिक के दमाद समीर खान, सेलिब्रिटी मैनेजर राहिला खान व यूके के नागरिक करन सेजनानी को जमानत दी है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बालिवुड ड्रग्स मामले में कार्रवाई करते हुए इन तीनों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने खान सहित तीन आरोपियों को 50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान की है। अधिवक्ता तारक सैय्यद ने खान की ओर से कोर्ट में पक्ष रखा।  

मामले की जांच के बाद एनसीबी ने समीर खान सहित 6 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। जिसमें फर्नीचरवाला, उसकी बहन शहिस्ता, सेजनानी, दक्षिण मुंबई के बहुचर्चित मुच्छड पानवाले के भाई रामकुमार व अनुज केसवानी का नाम शामिल है। आरोपियों पर मादक पदार्थ को रखने, खरीदने-बेचने व उसके परिवहन का आरोप है। एनसीबी ने आरोपियों के पास से 194.6 किलो ग्राम गाजा मिलने का दावा था। इसके अलावा आरोपियों के पास अन्य मादक पदार्थ भी मिले थे। एनसीबी ने खान को 13 जनवरी 2021 को इस मामले में गिरफ्तार किया था। 

फरवरी माह में कोर्ट ने मलिक के दमाद खान के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। इसके बाद दोबारा खान ने जमानत के लिए आवेदन किया था। जिसमें खान ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया था। खान ने दावा किया था कि उनका नशीले पदार्थ की तस्करी से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने सिर्फ तंबाकु के कारोबार के लिए एक आरोपी को वित्तीय सहयोग दिया था। मामले से जुड़े तथ्यों पर गौर करने के बाद कोर्ट ने खान सहित तीन लोगों को जमानत प्रदान कर दी। 

Created On :   27 Sept 2021 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story