- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पूर्व प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को...
पूर्व प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को मामले से मुक्त किए जाने का एनसीबी ने किया विरोध
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बालिवुड ड्रग्स मामले में आरोपी व धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कार्यकारी प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद की ओर से इस मामले से मुक्त किए जाने के आवेदन का विरोध किया है। एनसीबी ने प्रसाद को इस प्रकरण में साल 2020 में गिरफ्तार किया था। आरोपी प्रसाद फिलहाल जमानत पर है। प्रसाद ने कोर्ट में आवेदन दायर कर दावा किया है कि बालिवुड ड्रग्स मामले में एनसीबी के पास कोई सबूत नहीं है। जबकि एनसीबी ने प्रसाद की ओर से दायर आवेदन का हलफनामा दायर कर विरोध किया है। हलफनामे के मुताबिक आरोपी ड्रग्स तस्करी करनेवाले गिरोह का हिस्सा थे। वे नशीले पदार्थ खरीद व वितरण से जुड़ी साजिश में भी शामिल थे। उन्होंने मामले से जुड़े आरोपियों से मादक पदार्थ खरीदे थे। हलफनामे में एनसीबी ने कहा है कि प्रकरण से जुड़े सबूतों को इकट्ठा करने का काम अभी भी जारी है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर को रखी है।
Created On :   30 Sept 2022 8:49 PM IST