- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुप्रीम कोर्ट के जज चंद्रचूड के...
सुप्रीम कोर्ट के जज चंद्रचूड के समर्थन में आया बाम्बे बार एसोसिएशन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वकीलों की प्रतिनिधि व प्रतिष्ठित संस्था बांबे बार एसोसिएशन (बीबीए) ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित किया है। यह प्रस्ताव आर के पठान नामक व्यक्ति की ओर से न्यायाधीश चंद्रचूड को लेकर विभिन्न प्राधिकरणों को भेजी गई शिकायतों के संबंध में पारित किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों श्री चंद्रचूड के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के भावी मुख्य न्यायाधीश के रूप में की गई थी।
बीबीए के मुताबिक पठान की ओर से की गई शिकायत में लगाए गए आरोप पहली नजर में ही गलत, आधारहीन व दुर्भावनापूर्ण प्रतीत होते हैं। प्रस्ताव में कहा गया है कि पठान के खिलाफ न्यायालय की अवमानना के लिए कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। क्योंकि पठान की ओर से लाए गए आरोप न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और उसकी छवि को मलीन करते हैं। श्री चंद्रचूड बांबे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रह चुके हैं।
बीबीए ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि पठान ने अपनी शिकायत में कहा है कि न्यायाधीश चंद्रचूड ने एक याचिका में आदेश जारी किया है। इस याचिका में बांबे हाईकोर्ट में चंद्रचूड के बेटे व अधिवक्ता अभिनव चंद्रचूड ने पैरवी की थी। इस संबंध में बीबीए के प्रस्ताव में कहा गया है कि एक न्यायाधीश के लिए यह संभव नहीं है कि वे उन सभी मामलों को जाने जिसमें उनके बेटे ने बांबे हाईकोर्ट में पैरवी की है। बीबीए के प्रस्ताव के मुताबिक पठान ने जिस मामले को लेकर सवाल उठाया है, उसमें चंद्रचूड के बेटे एक काउंसिल के तौर पर प्रविष्ट हुए थे। जो की मामले से जुड़े वकील के निर्देश के अंतर्गत पैरवी करते हैं जिसका क्लाइंट (मुवक्किल) से कोई संबंध नहीं होता है। न्यायाधीश चंद्रचूड ने कथित मामले की मैरिट को लेकर कोई आदेश नहीं दिया है।
Created On :   11 Oct 2022 9:31 PM IST