- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश की अवधि 22...
हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश की अवधि 22 दिसंबर तक बढ़ाई
By - Bhaskar Hindi |29 Oct 2020 2:19 PM IST
हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश की अवधि 22 दिसंबर तक बढ़ाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य भर में कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर विभिन्न अदालतों की ओर से जारी अंतरिम आदेश को 22 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है। हाईकोर्ट ने साफ किया है कि निष्कासन, निर्माण कार्य को ढहाने और संपत्ति से बेदखल करने से जुड़े मामले में जारी अंतरिम आदेश को 22 दिसंबर 2020 तक बढ़ाया जाता है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की अगुवाई में गठित चार सदस्यीय पीठ ने कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर उपरोक्त निर्देश जारी किया है। पूर्णपीठ ने कहा कि कोरोना के संकट के चलते अभी भी लोगों का अदालत तक पहुचना आसान नहीं हुआ है। इसलिए निष्कासन व बेदखली को लेकर जारी अंतरिम आदेश 22 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ाए जाते है।
Created On :   29 Oct 2020 7:48 PM IST
Next Story