सटोरिया और उसकी पत्नी ने की महिला एसआई से अभद्रता

शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का मामला भी हुआ दर्ज सटोरिया और उसकी पत्नी ने की महिला एसआई से अभद्रता

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग पुलिस द्वारा शनिवार की रात छुई खदान क्षेत्र में एक सटोरिए को पकड़ा गया था। कार्रवाई के दौरान सटोरिया का सहयोग कर सट्टा पट्टी लिखने में उसकी पत्नी और भाभी की लिप्त पाई गई थीं। इस कार्रवाई के दौरान तीनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान महिला एसआई से अभद्रता कर धक्का-मुक्की की गई व दस्तावेज फाडऩे की कोशिश की गई थी। उक्त मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का मामला भी दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार छुई खदान निवासी भैयालाल विश्वकर्मा लंबे समय से सट्टा खिला रहा था। सूचना मिलने पर बेलबाग थाने में पदस्थ एसआई संध्या चंदेल, एएसआई महेंद्र शुक्ला, आरक्षक प्रेमलाल और मनीष की टीम ने छापा मारकर भैयालाल को पकड़ा था। कार्रवाई के दौरान भैयालाल की पत्नी नीलू विश्वकर्मा व भाभी विनीता विश्वकर्मा द्वारा भी सट्टा पट्टी लिखना पाया गया था जिसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ा और थाने ले जाने लगे जिसका विरोध करते हुए भैयालाल, उसकी पत्नी नीलू व भाभी विनीता ने महिला एसआई व पुलिस टीम से अभद्रता कर झूमा-झपटी की थी। उक्त आरोपियों के खिलाफ सट्टा के मामले के अलावा शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने की धारा 353 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   26 Sept 2021 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story