धमकी देकर रजिस्ट्री कराने वाला सटोरिया मुरली गिरफ्तार

ओमती पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल धमकी देकर रजिस्ट्री कराने वाला सटोरिया मुरली गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेस्टॉरेंट संचालक के पुत्र को सट्टे की लत लगाने और बड़ी हार होने के बाद रकम चुकता नहीं करने पर धमकाते हुए रेस्टॉरेंट की रजिस्ट्री कराने के मामले में फरार आरोपी सटोरिया मुरलीधर खत्री को ओमती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेजा गया है। ज्ञात हो कि आरोपी मुरली दुबई से सट्टा संचालित करने वाले सतीश सनपाल का करीबी है और उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस संबंध में टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि फरार आरोपी मुरली खत्री वर्ष 2004 से लगातार सट्टे के कारोबार में लिप्त है। उसके कहने पर मदन महल क्षेत्र में रहने वाले मनिंदर सिंह कंधारी के पुत्र जसलीन सट्टा के कारोबार से जुड़ गया था। सट्टे में बड़ी हार होने के बाद मुरली ने हारी हुई रकम पर मनमाने तरीके से ब्याज लगाया जिससे वह रकम नहीं चुका पाया इसके बाद मुरली ने उसे जान से मारने की धमकी देकर रसल चौक स्थित उसके चावला रेस्टॉरेंट की रजिस्ट्री करवा ली थी। उक्त मामले में ओमती थाने में 24 मई को मुरली व उसके पुत्र दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री, हरीश मनानी एवं अंकित उर्फ छुट्टू पमनानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने इनाम भी घोषित किया था।
जमानत का विरोध करने पर धमकी
इस मामले के आरोपियों की जमानत का मनिंदर सिंह कंधारी ने विरोध किया तो 9 जुलाई को कोर्ट के बाहर मुरलीधर खत्री द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले में मुरलीधर खत्री की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
फरार आरोपी गिरफ्तार
धमकी देकर रेस्टॉरेंट की रजिस्ट्री कराने वाले मुरली खत्री की ओमती थाने में दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
-सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी

Created On :   5 Sept 2022 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story