सट्टा लिखते सटोरिया गिरफ्तार , नगद 10 हजार रू. जब्त

Bookmaker arrested while writing betting, 10 thousand in cash. confiscated
 सट्टा लिखते सटोरिया गिरफ्तार , नगद 10 हजार रू. जब्त
 पुलिस चला रही सट्टा कि खिलाफ अभियान   सट्टा लिखते सटोरिया गिरफ्तार , नगद 10 हजार रू. जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना प्रभारी गोराबाजार सहदेव राम साहू ने बताया कि  दिनंाक 5-10-21 की रात मेंं विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि कल्लू उर्फ गुलजार चौधरी निवासी मरघटाई के पास सट्टा पट्टी लिख रहा है । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी । पुरानी बस्ती मरघटाई के पास कजरवारा में एक युवक सट्टा पट्टी लेख करते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम गुलजार चौधरी उर्फ कल्लू चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती मरघटाई के पास कजरवारा बताया जिससे 3 सट्टा पट्टी, एवं लगवाड़ी रकम 10 हजार 900 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
 

Created On :   6 Oct 2021 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story