सट्टेबाज का दावा : परमबीर ने दी थी बड़े मामले में फंसाने की धमकी, मांगे थे 10 करोड़

Bookmakers claim: Parambir had threatened to implicate in a big case, Demanded 10 crores
सट्टेबाज का दावा : परमबीर ने दी थी बड़े मामले में फंसाने की धमकी, मांगे थे 10 करोड़
सट्टेबाज का दावा : परमबीर ने दी थी बड़े मामले में फंसाने की धमकी, मांगे थे 10 करोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सट्टेबाज सोनू जालान ने क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंंट (सीआईडी) को दिए अपने बयान में दावा किया है कि आईपीएस परमबीर सिंह ने  उसे बड़े मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए 10 करोड़ रुपए ठाणे पुलिस के जबरन वसूली पथक में तैनात पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को देने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनों पहले  सीआईडी की पूछताछ में जालान ने दावा किया कि साल 2018 में सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद उसे ठाणे के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के पास ले जाया गया। इस दौरान सिंह ने उससे देश के बड़े बुकियों की जानकारी मांगी और परिवार के साथ उसे बड़े मामले में फंसाने की धमकी दी। बयान के मुताबिक सिंह ने उसे कहा कि अगर बड़े मामले में गिरफ्तारी से बचना है तो शर्मा को 10 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे। जालान ने इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील और डीजीपी संजय पांडे को लिखे पत्र में शिकायत की थी कि ठाणे का पुलिस आयुक्त रहते सिंह ने साल 2018 में उसके खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज कर 3 करोड़ 45 लाख रुपए वसूले थे। जालान का दावा है कि जबरन वसूली के मामले में पूर्व अधिकार प्रदीप शर्मा, राजकुमार कोथमिरे, केटी कदम भी शामिल थे। जालान के मुताबित सिंह और दूसरे पुलिस वालों ने सिर्फ उससे वसूली नहीं की बल्कि कई लोगों को इसी तरह के मामलों में फंसाकर जबरन उगाही की। जालान का दावा है कि उस समय सिंह की अगुआई में पुलिसवालों ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की जबरन वसूली की थी। आरोपों को आगे की छानबीन के लिए सीआईडी को सौंपा गया है। सीआईडी ने कुछ दिनों पहले सोनू जालान समेत दो लोगों का बयान दर्ज किया था।
 

Created On :   26 May 2021 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story