रेलवे स्टेशन के दोनों एस्केलेटर्स बंद, कूदकर आ व जा रहे यात्री

Both escalators of railway station closed, passengers coming and jumping
रेलवे स्टेशन के दोनों एस्केलेटर्स बंद, कूदकर आ व जा रहे यात्री
रेलवे स्टेशन के दोनों एस्केलेटर्स बंद, कूदकर आ व जा रहे यात्री

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहे मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए महीनों से बंद दोनों एस्केलेटर्स यात्रियों के लिए मुसीबत का कारण बन गए हैं, जो रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। सुबह से लेकर शाम तक यात्रियों को बंद एस्केलेटर्स की सीढिय़ों पर ऊपर चढ़ते और फिर बदहवासी की हालत में धड़ाधड़ सीढिय़ाँ उतरकर मेन बिल्डिंग की ओर हाँफते-काँपते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि रेल प्रशासन ने एस्केलेटर्स को तो बंद कर दिया, लेकिन बंद करने का कोई नोटिस बोर्ड नहीं लगाया है और न ही स्टाफ की तैनाती की है, जो यात्रियों को ऊपर जाने से रोक सके। रेल प्रशासन ने प्लेटफॉर्म नं. 1 से 6 तक सीधे पहुँचने के लिए दो एस्केलेटर्स लगाए थे, जिनमें से एक चढऩे वाला और दूसरा उतरने वाला है लेकिन काफी समय से दोनों एस्केलेटर्स बंद पड़े हैं।  
बैरिकेड कूदकर जाने का यात्री दिखा रहे करतब - प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यात्रियों को  एस्केलेटर्स बंद तो दिखाई देता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि एस्केलेटर की सीढिय़ाँ चढऩे के बाद बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। यात्री भारी भरकम सामान लेकर ऊपर तो चढ़ जाते हैं लेकिन वहाँ पहुँचने पर जब रास्ता बंद होने वाले बैरिकेड को देखते हैं, तो कुछ लोग हिम्मत कर जान जोखिम में डालकर बैरिकेड कूदकर निकल जाते हैं, लेकिन महिलाओं, बुजुर्गों को वापस सीढिय़ाँ उतरकर तेज गति से वापस प्लेटफॉर्म नम्बर-6 की ओर भागना पड़ता है, ताकि ट्रेन न छूट जाए। स्टेशन पर मौजूद लोगों का कहना है कि बैरिकेड कूदकर जाने वाले यात्रियों के करतब दिन भर दिखाई देते हैं।
 

Created On :   5 Feb 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story