- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- परीक्षा के लिए मौजूद रहेंगे दोनों...
परीक्षा के लिए मौजूद रहेंगे दोनों विकल्प -ऑफलाइन या ऑनलाइन दे सकेंगे एग्जाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होंगी। विद्यार्थियों को इनमें से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने शनिवार को यह जानकारी दी। दरअसल राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर ऑनलाइन शिक्षा तो दी जा रही है लेकिन ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक चिंतित हैं। कई इलाकों में इंटरनेट की समस्या इसकी सबसे बड़ी वजह है। विद्यार्थियों की इसी परेशानी को देखते हुए अब संबंधित विश्व विद्यालयों ने फैसला किया है कि वे विद्यार्थियों को दोनों तरह के विकल्प देंगे जो अपनी सुविधा मुताबिक इनमें से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं। सामंत ने कहा कि ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प चुनने वाले विद्यार्थियों को कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करना होगा।
इंजीनियरिंग की परीक्षाएं ऑनलाइन
उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सामंत ने बताया कि राज्य के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों की परिक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन होंगी। इसी के मुताबिक परीक्षाओं की योजना तैयार की जाएगी। इससे राज्यी में उच्च शिक्षा प्राप्तं करने वाले छात्रों के मन में परीक्षाओं को लेकर भ्रम दूर करने में मदद मिली है। इधर स्कूजल और जूनियर कॉलेज के छात्रों की परीक्षाएं किस तरीके से ली जाएगी, इस बारे में निर्णय नहीं हो पाया है। दो दिन पहले ही राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाइन परीक्षा लेने पर भी विचार कर रही है। इस पृष्ठभूमि पर छात्रों और अभिभावकों को अब राज्य सरकार के निर्णय का इंतजार है।
Created On :   28 Feb 2021 4:44 PM IST