दोनों पक्ष कर रहे जीत के दावे, छठी सीट पर सबकी नजर  

Both sides are claiming victory, everyones eyes on the sixth seat
दोनों पक्ष कर रहे जीत के दावे, छठी सीट पर सबकी नजर  
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान दोनों पक्ष कर रहे जीत के दावे, छठी सीट पर सबकी नजर  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। छह सीटों पर सात उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी और विपक्ष के बीच कांटे का मुकाबला है। इस चुनाव को सत्तापक्ष और विपक्ष के लिए ताकत दिखने का एक अवसर माना जा रहा है। राज्यसभा चुनाव के लिए विधान भवन में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। फिर इसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस बीच गुरुवार को दिनभर अलग-अलग दलों के विधायकों की अलग-अलग बैठकें हुई। सभी दलों के विधायकों ने महानगर के पंचसितारा होटलों में डेरा जमाया है। 

राज्यसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी के चार उम्मीदवार उतारे हैं। जिसमें शिवसेना के 2, राकांपा के 1 और कांग्रेस के 1 प्रत्याशी का समावेश है। जबकि भाजपा के 3 उम्मीदवार मैदान में हैं। शिवसेना के उम्मीदवार संजय राऊत और कोल्हापुर के संजय पवार हैं। राकांपा के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी ने नामांकन किया है। भाजपा उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अमरावती के अनिल बोंडे व कोल्हापुर के धनंजय महाडिक मैदान में हैं। 

आघाडी का पलडा भारी, भाजपा को चमत्कार की उम्मीद 

राज्यसभा की छठवीं सीट के लिए शिवसेना के उम्मीदवार पवार और भाजपा प्रत्याशी महाडिक के बीच ही असली चुनावी घमासान होगा। क्योंकि राज्यसभा की छठवीं सीट के लिए शिवसेना और भाजपा दोनों में से किसी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। दोनों दलों के उम्मीदवारों का भविष्य छोटे दलों और निर्दलीयों के हाथों में है। शिवसेना और भाजपा दोनों ने छोटे दलों और निर्दलीयों के समर्थन का दावा किया है। फिलहाल महाविकास आघाड़ी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मगर भाजपा को भी चुनाव के आखिरी मौके पर चमत्कार की उम्मीद है। 

घटा जीत के लिए वोट का जरुरी कोटा 

राज्यसभा चुनाव में विधानसभा के सदस्य मतदान करते हैं। शिवसेना के एक विधायक रमेश लटके का निधन हो गया है। जबकि जेल में बंद राकांपा के विधायक अनिल देशमुख और विधायक नवाब मलिक को विशेष अदालत से राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अनुमति नहीं मिली है। इससे विधानसभा के 288 सदस्यों में से 285 विधायक ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। 3 सदस्यों के कम होने के कारण राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए जीत का कोटा घटकर 41 हो गया है। राज्यसभा चुनाव में मतदान करते समय विधायकों को अपना वोट पार्टियों की तरफ से नियुक्त पोलिंग एजेंट को दिखाकर ही मतपेटी में डालना होगा। इसलिए इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग की संभावना बहुत कम है। 

छोटे दलों और निर्दलीयों के हाथ जीत की चाबी

राज्यसभा की छठवीं सीट पर उम्मीदवार को जीत दिलाने का सारा दारोमदार छोटे दलों और निर्दलीयों के हाथों में है। विधानसभा में शिवसेना के 55, कांग्रेस के 44 और राकांपा के राकांपा के 53 विधायक हैं। इसमें से राकांपा के दो विधायकों को फिलहाल वोट देने की अनुमति नहीं है। महाविकास आघाड़ी को माकपा के 1, शेतकरी कामगार पक्ष के एक 1 और स्वाभिमानी पक्ष के एक विधायक और क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष के एक विधायक का समर्थन है। समाजवादी पार्टी के 2 विधायकों ने भी सत्ताधारी दल के साथ रहने का फैसला किया है। 2 विधायकों वाले राज्य मंत्री बच्चू कडू का प्रहार जनशक्ति पक्ष भी महाविकास आघाड़ी के साथ ही रहेगा। इसके अलावा महाविकास आघाड़ी को निर्दलीय 9 विधायकों से मदद की उम्मीद है। 

दूसरी ओर भाजपा के 106 विधायक हैं। भाजपा को मनसे के विधायक राजू पाटील, राष्ट्रीय समाज पक्ष के विधायक रत्नाकर गुट्टे, जनसुराज्य शक्ति पक्ष के विधायक विनय कोरे का समर्थन है। इसके अलावा अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा, बार्शी के निर्दलीय विधायक राजेंद्र राऊत, उरण के निर्दलीय विधायक महेश बालदी, इचलकरंजी के निर्दलीय विधायक प्रकाश आवाडे भी भाजपा के साथ हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए 3 विधायकों वाली बहुजन विकास आघाडी और 2 विधायकों वाली एमआईएम ने अभी तक समर्थन के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। 

24 साल बाद मतदान की नौबत

प्रदेश में 24 साल बाद राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान की नौबत आई है। साल 1998 के बाद महाराष्ट्र में लगातार राज्यसभा चुनाव निर्विरोध होते रहे हैं। 

राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार 

संजय राऊत (शिवसेना)
संजय पवार (शिवसेना)
प्रफुल्ल पटेल (राकांपा)
इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) 
पीयूष गोयल (भाजपा)
अनिल बोंडे (भाजपा)
धनंजय महाडिक (भाजपा) 
विधानसभा में दलवार विधायकों की संख्या  
शिवसेना -  55
राकांपा-  53 
कांग्रेस-  44
भाजपा- 106
बहुजन विकास आघाडी-  3
समाजवादी पार्टी - 2
एमआईएम- 2
प्रहार जनशक्ति पक्ष (पार्टी) 2
मनसे- 1
माकपा- 1
शेतकरी कामगार पक्ष - 1
स्वाभिमानी पक्ष - 1
राष्ट्रीय समाज पक्ष - 1
जनसुराज्य शक्ति पक्ष - 1
क्रांतिकारी शेतकरी पक्ष - 1
निर्दलीय 13
रिक्त 1

कुल 288

 

Created On :   9 Jun 2022 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story