सेना का मनोबल बढ़ाने चीनी सामान का करो बहिष्कार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सेना का मनोबल बढ़ाने चीनी सामान का करो बहिष्कार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को संस्कारधानी वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चीनी सैनिकों की कायराना हरकत पर विरोध जताया। इस मौके पर संगठनों ने अपील की है कि बॉर्डर पर सेना का मनोबल बढ़ाना है तो मेड इन चायना का बहिष्कार करो। 

राइन समाज विकास समिति 
 राइन समाज के अध्यक्ष अयाज राइन एवं मोहम्मद शफी, भोलू ने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पोस्टर तथा चीनी सामान जलाया। इस अवसर पर अब्दुल वाहिद, अफसर राइन मौजूद थे। 

छावनी परिषद 
 गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अजय पदम, सुंदर अग्रवाल, रवि बर्मन, सुरेश रजक, बंटी गुप्ता आदि मौजूद थे। 
पेंशनर्स एसोसिएशन 
 पेंशनर्स एसोसिएशन ने आम जनता से अपील की कि चीनी सामान का बहिष्कार किया जाए। इस अवसर पर एचपी उरमलिया, अरुण सलारिया, शेषमणि पांडे आदि मौजूद थे।
मुस्लिम समाज, सदर बाजार 
 शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर गणेश चौक में चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर जामा मस्जिद, सदर बाजार कमेटी के मुतवल्ली अब्दुल शफीक कुरैशी, अरवर अकबर खान, मो. असलम घोषी, आदि मौजूद थे।  
सम्पूर्ण ब्राह्मण मंच 
 परशुराम धाम ग्वारीघाट में आयोजित महाआरती के पश्चात शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी गई। सभी से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आग्रह किया। कार्यक्रम में अमित खम्परिया, धनंजय बाजपेयी, मीरा दुबे, आरएस पांडे आदि मौजूद थे। 
कोरोना पुलिस फाइटर्स 
 लार्डगंज थाने के सामने कोरोना फाइटर्स ने वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर व कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुजीत सोंधिया, दीपक पटेल, गौरव राजपूत मौजूद थे। 
 जगह-जगह हुए प्रदर्शन

गारमेंट्स उद्योग - जबलपुर अपैरल इनोवेशन एण्ड मैन्युफेक्चर एसोसिएशन के अनुराग जैन, अनिल सागर, विवेक जैन, राज वर्मा, शिवांश श्रीवास्तव, सुनीता स्थापक व अन्य ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चीनी उत्पादों का सम्पूर्ण बहिष्कार करने की घोषणा की है। इसी तरह जाबालि खादी व ग्रामोद्योग प्रोन्नति समिति ने चीनी वस्तुओं के विरोध में प्रदर्शन किया। 
गोराबाजार में कैण्डल मार्च- गोराबाजार तिराहा में केंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे, पवन कनौजिया, राहुल रजक, राजेश चौबे आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैण्डल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 
चीन सरकार का पुतला दहन- मदन महल चौक पर भाजपा नेताओं और  सिख समुदाय के लोगों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद चीनी सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर अजीत सिंह, शिवशंकर पाठक, दलवीर जस्सल, संजय वर्मा मौजूद रहे। 
युवक कांग्रेस ने जलाया जिनपिंग का पोस्टर - युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रवीन्द्र गौतम, जिलाध्यक्ष जितिन राज, संजय सोनी, केशव नारायण, संजय शर्मा, हरिशंकर चौबे, अवधेश सोनी व अन्य ने विजय नगर में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

Created On :   20 Jun 2020 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story