सांसों पर भारी मौत की 'छलांग'

boys death by falling from the hospital window
सांसों पर भारी मौत की 'छलांग'
सांसों पर भारी मौत की 'छलांग'

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. दिल्ली में एक 14 साल के लड़के की अस्पताल के चौथे माले से गिरकर मौत हो गई । दरअसल कुछ दिन पहले ही लड़के को अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था । पुलिस का कहना है कि अस्पताल से भागने की कोशिश के दौरान युवक खिड़की से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। फिलहाल उसके परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला दिल्ली के के भारत नगर इलाके का है।

Created On :   3 July 2017 10:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story