सरकारी सप्लाई में आई दवा बीपी रोकने में नाकाम, रोक लगी

BP failed to stop government supplies, stopped
सरकारी सप्लाई में आई दवा बीपी रोकने में नाकाम, रोक लगी
सरकारी सप्लाई में आई दवा बीपी रोकने में नाकाम, रोक लगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक साल पहले सरकारी सप्लाई में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में दी गई ब्लड प्रेशर की दवा ट्रोपोनॉल जाँच में असरकारक नहीं निकली, जिसके बाद इसे मरीजों को देने पर रोक लगाई गई है। यह दवा गुजरात की स्टायलिंक कंपनी द्वारा सप्लाई की गई थी, जिसे भोपाल में विभागीय स्तर पर लिया गया था। जाँच में अमानक होने पर रोक के बाद स्वास्थ्य महकमे द्वारा कंपनी को पत्र लिखा गया है। यह दवा 2019 में ब्लड प्रेशर की रोकथाम के लिए ली गई थी। विक्टोरिया में इसके पाँच हजार टेबलेट आए थे, जिन्हें फिजीशियन द्वारा मरीजों को लिखा जाने लगा। विभागीय जाँच रिपोर्ट में अमानक पाए जाने पर दवाई के वितरण पर तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी किए गए।
स्तर पर इस दवा के साथ कंपनी की टेस्ट रिपोर्ट नहीं मिलने पर भोपाल स्थित औषधि लैब में इसकी जाँच हुई। जाँच के बाद पता चला कि दवा में बीपी को नियंत्रित करने वाले कंटेन्ट की मात्रा मानक से काफी कम है, जिसके कारण यह असरकारक नहीं है। विभाग ने सभी जिलों में इस दवा को मरीजों को देने पर रोक लगा दी है। 
िवक्टोरिया अस्पताल के स्टोर इंचार्ज एमएल चौधरी ने बताया कि शासकीय आपूर्ति में आने वाली दवाओं की जाँच समय-समय पर होना नियमित प्रक्रिया है। यहाँ उपलब्ध कराई गई इस ट्रोपोनॉल दवा की कंपनी ने टेस्ट रिपोर्ट भी नहीं दी, जाँच में अमानक होने के बाद इसे मरीजों को नहीं दिया जा रहा है। विभागीय तौर पर इस संबंध में कंपनी को पत्र लिखा गया है। 

Created On :   8 Dec 2020 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story