दुकानों में मिलीं ब्रांडेड कंपनी की डुप्लीकेट घडिय़ाँ

ओमती पुलिस ने तीन दुकानों पर मारा छापा, 425 घडिय़ाँ जब्त दुकानों में मिलीं ब्रांडेड कंपनी की डुप्लीकेट घडिय़ाँ



डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित तुलाराम चौक के पास ब्रांडेड कंपनी की डुप्लीकेट घडिय़ाँ बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन दुकानों पर छापामारी की और दुकानों से करीब 425 नग एक नामी कंपनी की नकली घडिय़ाँ जब्त की हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों दुकान संचालकों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ब्रांडेड घड़ी कंपनी की ओर से इंदौर निवासी मयंक शर्मा ईआईपीआर इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के द्वारा थाने में एक लिखित शिकायत देकर बताया गया कि उनकी कंपनी की नकली घडिय़ाँ बाजार में बेची जा रही हैं। सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर तुलाराम चौक स्थित पर्ल ट्रेडर्स के संचालक मुकेश चिमनानी से 273 नग, क्वालिटी वाच के संचालक रितेश जयसिंघानी से 114 नग घड़ी व जयमाता दी टाईम्स घड़ी दुकान संचालक सुरेश जयसिंघानी से 74 नग घडिय़ाँ जब्त की गयीं जो कि हूबहू ब्रांडेड कंपनी की घडिय़ों की नकल थी। कार्रवाई उपरांत ओमती पुलिस द्वारा तीनों दुकान संचालकों के खिलाफ धारा 51, 63 कॉपीराइट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी।

 

Created On :   16 Sept 2021 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story