सरपंच के  घर में घुसकर तोडफ़ोड़ -मामला आपसी रंजिश को

Breaking into the sarpanchs house and breaking the case
सरपंच के  घर में घुसकर तोडफ़ोड़ -मामला आपसी रंजिश को
सरपंच के  घर में घुसकर तोडफ़ोड़ -मामला आपसी रंजिश को

निज संवाददाता, जबलपुर।  पनागर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बघोड़ा के सरपंच से आपसी रंजिश का बदला लेने की नीयत से ग्राम महगंवा के तीन लोगों ने जमकर आतंक मचाया। आरोपियों ने गाली गलौज कर दो बाइकों में तोडफ़ोड़ की, फिर खेत में घर में घुसकर टीव्ही, पंखा और टेबिल कुर्सी तोड़ दी। तोडफ़ोड़ के बाद आतंक मचाते हुए हमलावर भाग गए। इस घटना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार ग्राम पिपरिया निवासी मुकेश पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम बघोड़ा के सरपंच हैं। रविवार की सुबह साढ़े 11 बजे के करीब ग्राम महगंवा में अपने खेत में बने मकान  के बाहर खड़े थे। उनके साथ खेत में काम करने वाला मजदूर अज्जू चौधरी भी मौजूद था।  उसी समय महगंवा के वीरेन्द्र उर्फ वीरू यादव, रामराज यादव व किशन यादव आए तथा एक राय होकर पुरानी बुराई को लेकर उनके साथ गाली गलौज करने लगे। उनने गाली देने से मना किया तो तीनों ने सुरेन्द्र पटैल निवासी पिपरिया की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनबी 9144 एवं अखिलेश की मोटर साइकिल पल्सर क्रमांक एमपी 20 एमई 5919 में तोडफ़ोड़ कर दी। उसके बाद तीनों ने  घर में आकर एलसीडी टीव्ही एवं पँखा, 3 कुर्सियाँ एवं स्टूल में तोडफ़ोड़ कर तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। रिपोर्ट पर धारा 294, 427, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
 मदन महल थाना क्षेत्र में आमनपुर पटैल मोहल्ला के विनय मेहरकर के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर इत्मीनान से कीमती सामान टीव्ही, लैपटॉप, जेवर आदि चोरी किए और घर का राशन भी ले गए। गृहस्वामी अपनी ससुराल से लौटा तो उसे घर में चोरी होने की जानकारी लगी और उसने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं। 
जागरूकता के लिए चलाया अभियान
 कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने विजय नगर में जैन समाज के युवकों द्वारा जनजागरण मित्र अभियान चलाया जा रहा है। सीएसपी श्री कासवानी और विजय नगर टीआई श्री सोनी की अपील पर अनिल सागर, राजा मातृछाया, सतेन्द्र रंगोली, संजय जैन द्वारा अभियान चलाकर क्षेत्र में जागरूकता फैलायी जा रही है।  
 

Created On :   13 April 2020 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story