- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बंद के दौरान तोडफ़ोड़ आगजनी ,कई जगह...
बंद के दौरान तोडफ़ोड़ आगजनी ,कई जगह व्यापारियों से झड़प

डिजिटल डेस्क जबलपूर । भारत बंद के दौरान जिले तथा आसपास के जिलों बालाघाट सिवनी छिंदवाड़ा सतना आदि में दलित संगठनो के लोग सुबह से सडकों पर उतरकर दुकान प्रतिष्ठान बंद कराने लगे । इस दौरान कई शहरों में कई जगह -जगह विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। व्यापारियों ने जबरदस्ती दुकाने बंद कराने पर एतराज जताया तो सैकडों बंद समर्थक मारपीट पर उतारू हो गये । इस दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी से लेकर नोंकझोंक तक हुई । पुलिस ने किसी तरह हालात संभालने । इसी तरह कई बार रोड पर भी बंद समर्थक और व्यापारी आमने-सामने आ गए। शहर में जगह-जगह जाम लगता रहा तो स्कूल,कालेज जाने वाले बच्चों के साथ ही अस्पताल और दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामने करना पडा।
सतना में बंद समर्थक मारपीट पर उतारू -व्यापारी पहुंचे कोतवाली
आरक्षण समर्थकों द्वारा जोर जबरदस्ती से कराए जा रहे बंद का सतना के व्यापारियों ने पुरजोर विरोध करते हुए सिटी कोतवाली थाना घेर लिया।नाराज लोग अमन-चैन बिगाडने वालो पर कार्यवाई की मांग करने लगे।तब पुलिस कप्तान राजेश हिंगणकर को दलबल के साथ खुद मैदान में उतरना पडा। पुलिस के हरकत में आने के बाद बंद समर्थक भी शांतिपूर्ण ढंग से शहर की भ्रमण करते रहे।
स्थिति को संभालने पुलिस कप्तान राकेश हिंगणकर, एएसपी गुरकरन सिंह,सीएसपी वीडी पांडेय,आरआई राहुल देवलिया दलबल के साथ सडकों पर निकले। सभी अधिकारियों ने स्थिति पर नजर रखने के लिए जुलूस के साथ शहर के चक्कर लगाए।
सौसर में हिंसा छिंदवाड़ा में झड़प-हिंसा
अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को शिथिल करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सोमवार को दिए गए भारत बंद के दौरान सौसर में हिंसा हुई और छिंदवाड़ा में आंदोलनकारियों से व्यापारियों की झड़प हुई है कैंसर में घायल एक व्यापारी को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है। एट्रोसिटी एक्ट मैं फेरबदल के विरोध में अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के लोगों के द्वारा सुबह 10:30 बजे सौसर में दुकानें बंद कराई जा रही इस दौरान व्यापारियों ने दुकानें बंद करने का विरोध किया नगर के हनुमान मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं के बंद और व्यापारियों के विरोध के कारण दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस घटना से व्यापारी वर्ग भी आक्रोशित हो गया और दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली। मारपीट में एक ग्रामीण राजेन्द्र ओकठे को गंभीर चोटें आई उसे उपचार के बाद तत्काल नागपुर रेफर किया गया सौसर में हुई हिंसा में पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच पहुंच कर मामला शांत कराया। इस मामले में थाना प्रभारी लोधी खेड़ा जी एस उइके ने बताया कि घटना में दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है कार्यवाही की जाएगी।
बालाघाट में पथराव
बालाघाट में बंद के दौरान कई जगह पथराव किए जाने की बबर है । आंदोलनकारियों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी व्ही सिंह ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगरीय क्षेत्र बालाघाट में धारा 144 लागू कर दी है नगरीय क्षेत्र बालाघाट में किसी भी स्थान पर 10 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है इस आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएग
सिवनी जिले में मिला जुला रहा असर-दुकान में पथराव
सिवनी. जिले में दो अप्रैल को बुलाए गए बंद का असर मिला जुला असर रहा। कोतवाली थाना क्षेत्र में उपद्रवियों ने एक दुकान में पथराव कर दिया तो वहीं धूमा में लोगों ने एनएच 7 में जाम लगा दिया जिससे लगभग एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही।
सिवनी जिला मुख्यालय में कोतवाली पुलिस के मामले को गंभीरता से न लेने के कारण दोपहर में तनाव की स्थिति बन गई। सुबह से व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खुले रखे थे लेकिन पुलिस की व्यवस्था न होने के कारण दोपहर में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों के कायर्कर्ता सड़क पर आ गए। संगठन के कुछ लोगों ने बुधवारी में एक दुकान में पथराव कर दिया। जिससे एक व्यापारी श्यामदास गुप्ता के पैर में चोट आ गई। जिसके बाद एसपी औऱ कलेक्टर खुद सड़कों पर उतरे औऱ हालात को बिगडऩे से रोका। एसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप बाल्मिकी को फटकार भी लगाई। वहीं बरघाट में भी बड़ी संख्या में महिला पुरुषों के सड़क पर आने के कारण बंद सफल रहा। वहीं धूमा में भी एनएच 7 में लोगों ने आंदोलन लगा दिया। जिससे तकरीबन एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध रही।
वहीं लखनादौन, केवलारी, घंसौर औऱ छपारा में बंद बेअसर रहा। यहां पूरे समय दुकाने खुली रहीं।
Created On :   2 April 2018 5:18 PM IST