अटैची और पर्स चोर पकड़े गए - चलती ट्रेन में दिखाते थे कारगुजारी

Briefcase and purse thief caught - used to show action in moving train
अटैची और पर्स चोर पकड़े गए - चलती ट्रेन में दिखाते थे कारगुजारी
अटैची और पर्स चोर पकड़े गए - चलती ट्रेन में दिखाते थे कारगुजारी

डिजिटल डैस्क  जबलपुर । चलती ट्रेन में चोरियाँ करने वाले दो युवकों को जीआरपी ने पकडऩे में सफलता पाई है। जीआरपी के थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्री दिनेश कुमार की अटैची किसी अज्ञात चोर ने पार कर दी थी, जिसमें 20 हजार रुपए और जरूरी कागजात थे। रिपोर्ट के आधार पर की गई जाँच-पड़ताल में जीआरपी ने ब्यौहारी शहडोल निवासी दिव्यांशु सेन को शक के आधार पर प्लेटफॉर्म नं. 1 पर हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ करने पर उसने चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास 10 हजार रुपए ही मिले। उसने बताया  बाकी रुपए उसने खर्च कर दिए हैं। 
आरोपी को चोरी के लेडीज पर्स सहित दबोचा 
इसी प्रकार एक यात्री का लेडीज पर्स चुराने वाले शातिर बदमाश को जीआरपी की टीम ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार यात्री दुर्गेश सिंह ने लेडीज पर्स, जिसमें 9 हजार रुपए नकद थे, चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी जाँच के दौरान जीआरपी की टीम ने ब्यौहारी शहडोल निवासी शिवानंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 4 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।
 

Created On :   28 Dec 2019 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story