- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- घर का ताला तोड़कर नकदी समेत चांदी...
घर का ताला तोड़कर नकदी समेत चांदी के गहने किए पार

डिजिटल डेस्क, सतना। जसो थाना अंतर्गत अमकुई गांव में अज्ञात बदमाश ने सूने घर का ताला तोड़कर नकदी समेत चांदी के गहने पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक राकेश प्रताप सिंह शुक्रवार की रात को नागौद कस्बे में बने मकान में रुक गए थे। इस मौके का फायदा उठाकर शातिर चोर ने गांव वाले घर का ताला चटकाते हुए कमरों का सामान उलट-पलट दिया और पेटियों व आलमारियों की तलाशी लेते हुए 10 हजार नकदी के साथ चांदी की थाली, डिब्बा, ग्लास, चांदी का बना 10 हजार का नोट, 20 जोड़ी बिछिया और 5 जोड़ी पायल समेट ले गया। शनिवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो राकेश सिंह को फोन कर सूचना दी, लिहाजा वह फौरन गांव पहुंचे और चोरी गए सामान की जानकारी जुटाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस वारदात में स्थानीय बदमाशों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
Created On :   30 May 2022 5:58 PM IST