हरसिद्धि माता मंदिर के रामकुंड में डूबकर भाई-बहन की दर्दनाक मौत

brother and sister drowned in pond,both died
हरसिद्धि माता मंदिर के रामकुंड में डूबकर भाई-बहन की दर्दनाक मौत
हरसिद्धि माता मंदिर के रामकुंड में डूबकर भाई-बहन की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। हरसिद्धि माता मंदिर के रामकुंड में डूबकर भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। हर्सूल गांव के मंदिर के बाहर कुंड बना है, जिसे रामकुंड कहा जाता है। मंगलवार शाम उसमें दो बच्चे खेलते वक्त समा गए। जिनमें 10 वर्षीय अनिरुध्द और 8 साल की उसकी बहन अनुजा हादसे का शिकार हुई। दोनो को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था। इसके अलावा परिसर में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। जब्कि यहां खासकर नवरात्र के समय यहां भक्तों का ताता लगा रहता है। हरसिद्धि माता का ये मंदिर पत्थरों से बना है। जिसकी पौराणिक विशेषता है।

खेलते वक्त हुआ हादसा

दोनो बच्चों के पिता संदीप पल्लाड़ परिवार सहित गांव में रहते हैं। संदीप पेशे से ट्रक चालक हैं। उनका घर मंदिर के ठीक सामने ही है। संदीप के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। उनमें दो की हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनो बच्चों को लोगों की मदद से घाटी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनो के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। 

गांव में पसरा मातम

बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान मंदिर परिसर के आसपास कोई नहीं था। जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर मनीष कल्याणकर ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से बच्चों के शव कुंड से बाहर निकलवाए। पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल के बाहर लोगों को भीड़ जुट गई थी। जिसके बाद दोनो के शव परिजन को सौंप दिए गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।

Created On :   24 Oct 2017 10:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story