20 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में सगे भाई गिरफ्तार

Brother arrested for fraud of 20 lakhs
20 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में सगे भाई गिरफ्तार
20 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में सगे भाई गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। जूते का व्यवसाय जमाने के नाम पर एक दर्जन व्यापारियों को 20 लाख से ज्यादा का चूना लगाने वाले सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया । पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देश पर विशेष टीम ने मैहर में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि सक्सेना कालोनी मैहर के निवासी मनोज डवानी उर्फ बबलू पुत्र चोईथराम डवानी 30 वर्ष ने बड़े भाई जेठानंद डवानी 35 वर्ष के साथ मिलकर पवित्र नगर में जूते के व्यवसाय को जमाने के लिए वर्ष 2015 में घनश्याम बिहार कालोनी भरहुत नगर के व्यापारी रुपेश वलेचा पुत्र अमरलाल वलेचा से मदद मांगी तो उन्होंने 12 अन्य थोक व्यापारियों से संपर्क कर लगभग 20 लाख का माल दिलवा दिया लेकिन जब कुछ समय बाद रुपए मांगे गए तो दोनों भाई टाल-मटोल करने लगे। 
खाते में नहीं थी रकम फिर भी जारी किए चेक 
कई बार तगादा करने पर आरोपियों ने सेंट्रल बैंक मैहर के चेक जारी कर दिए, जो खाते में पर्याप्त रकम नहीं होने के कारण बाउंस हो गए। जबकि मनोज और जेठानंद को भलीभाति मालूम था कि उनके खातों में पैसे नहीं है। इससे पहले कि धोखे का शिकायत हुए व्यापारी कोई कदम उठाते आरोपी अपनी दुकान बंद कर भूमिगत हो गए। 
और आए गिरफ्त में 
कई महीनों बाद बीते 22 अगस्त को उनके मैहर आने की खबर मिलने पर रुपेश ने घर जाकर अपने पैसे मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। तब पीडि़त ने  पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिनके निर्देश पर जांच के बाद  आरोपी भाइयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409, 421, 294, 506 और 34 का अपराध पंजीबद्ध कर रविवार सुबह दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें उपजेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई एसडीओपी रामखेलावन शुक्ला की अगुवाई में एसआई एचएल मिश्रा, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र शुक्ला, आरक्षक अनिल द्विवेदी और शिवम तिवारी के द्वारा की गई।
 

Created On :   24 Aug 2020 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story