युवक की मौत के बाद बैंक खाते से भाई-पिता ने निकाले 4 लाख

Brother-father withdrew 4 lakhs from the bank account after the death of the young man
युवक की मौत के बाद बैंक खाते से भाई-पिता ने निकाले 4 लाख
सतना युवक की मौत के बाद बैंक खाते से भाई-पिता ने निकाले 4 लाख

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक की मौत के बाद जालसाजी कर उसके खाते से 4 लाख रुपए निकाल लेने पर बड़े भाई और पिता के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि प्रेमनगर हनुमान मंदिर के पास रहने वाले मंगल सिंह चौहान की फरवरी 2022 में एक हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद बड़े भाई उत्तम सिंह चौहान और पिता प्रकाश नारायण सिंह चौहान ने पत्नी शारदा चौहान 40 वर्ष को अंधेरे में रखकर मंगल के मृत्यु प्रमाण पत्र को आधार बनाते हुए उसके बैंक एकाउंट से 4 लाख से ज्यादा की रकम निकाल ली। दो महीने बाद जब यह बात शारदा को पता चली तो उन्होंने कोतवाली समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से लिखित शिकायत कर दी, जिसकी जांच के पश्चात बुधवार शाम को पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 404 और 34 के साथ ही 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Created On :   19 May 2022 12:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story