- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - सतना
 - /
 - हाइवा की टक्कर से जीजा की मौत, साला...
 
हाइवा की टक्कर से जीजा की मौत, साला घायल

 डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत पहाड़ी के पास हाइवा की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विजय कुशवाहा पुत्र शिवकुमार कुशवाहा 22 वर्ष निवासी जमताल थाना अमरपाटन अपने साले प्रदीप कुशवाहा पुत्र रामगोपाल कुशवाहा 25 वर्ष निवासी जबलपुर के साथ शनिवार सुबह बाइक से उचेहरा जा रहा था। तब लगभग साढ़े 12 बजे एनएच-30 पर पहाड़ी के पास हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 2614 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक जोरदार ठोकर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार विजय की गंभीर चोटों के कारण मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
 अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर
 हादसे की सूचना मिलते ही कुछ समाजसेवी मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत सिविल अस्पताल मैहर ले गए, मगर काफी देर तक डाक्टरों का इंतजार करना पड़ा। कई बार फोन करने के बाद डाक्टर आए, तब प्रदीप का इलाज शुरू हो पाया। उधर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ अपराध भी पंजीबद्ध कर लिया है।
Created On :   13 Sept 2020 8:05 PM IST












