धुआंधार में गिरी युवती को बचाने के लिए कूदे मां-बेटे, भाई हुआ लापता, मां-बेटी सुरक्षित

Brother jumped into dhuandhaar for svaing sister missing
धुआंधार में गिरी युवती को बचाने के लिए कूदे मां-बेटे, भाई हुआ लापता, मां-बेटी सुरक्षित
धुआंधार में गिरी युवती को बचाने के लिए कूदे मां-बेटे, भाई हुआ लापता, मां-बेटी सुरक्षित

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट के धुआंधार जलप्रपात में लगी रेलिंग लांघकर चट्टान में बैठी युवती सेल्फी ले रही थी, अचानक उसका मोबाइल छटककर गिरा, जिसे पकड़ने के चक्कर में युवती उफनाती नदी में गिर गई, युवती के गिरते ही उसे बचाने के लिए अगले पल उसकी मां और चचेरे भाई ने भी धुआंधार में छलांग लगा दी। दोपहर करीब 12 बजे हुई इस घटना के समय दो गोताखोर धुआंधार में मौजूद थे, जो तीनों को बचाने के लिए कूद पड़े। युवती और उसकी मां को तो बचा लिया गया, लेकिन युवक लहरों में लापता हो गया। आनन-फानन में पुलिस के साथ कई पर्यटकों ने मां-बेटी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया और देर शाम तक युवक की तलाश जारी रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। 

पुलिस ने बताया कि नागपुर शंकर निवासी शायली तामड़े 20 वर्षीय अपनी मां रेवती तामड़े 45 वर्षीय के साथ बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिनों पहले संजीवनी नगर स्थित उनके घर पहुंचे थे।  शायली, रेवती और उसके चचेरे भाई रोहन तामड़े 18 वर्षीय व अन्य रिश्तेदारों का भेड़ाघाट घूमने का प्रोग्राम था, सुबह सभी लोग ऑटो से  भेड़ाघाट पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 12 बजे सभी लोग धुआंधार पहुंचे, शायली, रोहन और रेवती घूमते हुए धुआंधार की रेलिंग के आगे चट्टानों के पास पहुंचे, जहां शायली अपने मोबाइल से लगातार सेल्फी ले रही थी। लेकिन अचानक शायली का मोबाइल हाथ से गिरा, जिसे पकड़ने के लिए वह आगे बढ़ी और वह अनियंत्रित होकर सीधे धुआंधार में गिर गई। शायली के गिरते ही रोहन कूदा फिर उसकी मां रेवती। 

गोताखोरों ने मां-बेटी को बचा लिया - 
घटना के वक्त धुआंधार में स्थानीय तैराक गुरु ठाकुर और छोटू बर्मन मौजूद थे, जो लोगों की आवाजें सुनकर धुआंधार में कूद गए और शायली व रेवती को मशक्कत के बाद बचा लिया, लेकिन रोहन का पता नहीं चल सका। 

इनका कहना है 
नागपुर से शादी में शामिल होने आई युवती धुआंधार में गिरी थी, जिसे बचाने के लिए उसकी मां और चचेरा भाई भी कूदा था। मां-बेटी को गोताखोरों ने बचा लिया, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका है। गुमशुदगी दर्ज करके तलाश की जा रही है। 
एमडी नागौतिया, टीआई भेड़ाघाट

 

Created On :   26 April 2018 1:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story