रक्षाबंधन मनाकर घर लौट रहे भाई-बहन समेत 3 की दर्दनाक मौत

Brother, sister and other one death in raod accident in umaria MP
रक्षाबंधन मनाकर घर लौट रहे भाई-बहन समेत 3 की दर्दनाक मौत
रक्षाबंधन मनाकर घर लौट रहे भाई-बहन समेत 3 की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क, उमरिया। कटनी से मानपुर स्थित अपने घर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन समेत 4 लोग एक बस की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल बहन ने मानपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य को गंभीर रूप से घायल स्थिति में जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

यह हादसा गुरूवार सुबह बांधवगढ़ ताला मोड़ पर हुआ। बाइक के आगे जा रहे ट्रक ने ताला मोड़ में सामने की बस को साइड देने के लिए जैसे ही अपना वाहन साइड में किया। तभी पीछे से दोपहिया चालक तेज रफ्तार आगे निकल गए और सामने से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हाईवे में बाइक के परखच्चे उड़े गये। सामने बैठे दो बच्चे बस के नीचे जा घुसे।

पुलिस के अनुसार रवि प्रजापति पिता सुखी लाल (17) बहन मोनिका (15) तथा चचेरे भाई जतिन पिता सुंदर लाल (12) व पुष्पेन्द्र  (17) के साथ बाइक से मानपुर जा रहे थे। चारों मानपुर से जगुआ करेला स्थित गृहगांव रक्षाबंधन व कजलियां मनाने गये थे।

तेज रफ्तार थे दोनों वाहन

विजय प्रकाश ट्रावेल्स की बस जयसिंहनगर शहडोल से सवार लेकर कटनी रवाना हुई थी। नियत समय से विलंब से चल रही बस भी अत्यधिक तेज गति में थी। जैसे ही बाईक ट्रक को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ी तभी सामने आ रही बस ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में दबकर रवि व जतिन की घटना स्थल पर मौत हो गई। दो अन्य को मोनिका व पुष्पेन्द्र को लोगों की मदद से मानपुर अस्पताल भेजा गया। बताया गया बस का परमिट, बीमा व फिटनेस भी एक्पायरी मिला है।

मानपुर के थाना प्रभारी सरिता बर्मन ने कहा है कि दर्दनाक हादसे में तीन की मौत हुई है। एक को गंभीर हालत में उमरिया रैफर किया गया है। बस को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Created On :   10 Aug 2017 1:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story