भाई-भतीजे ने चैक चोरी कर बैंक में लगाए - की 23 लपाख की ठगी

Brothers and nephews steal checks and put them in the bank
भाई-भतीजे ने चैक चोरी कर बैंक में लगाए - की 23 लपाख की ठगी
भाई-भतीजे ने चैक चोरी कर बैंक में लगाए - की 23 लपाख की ठगी

डिजिटल डस्क जबलपुर। शासकीय ठेकेदार खालिक खान निवासी बैदरा मोहल्ला गढ़ा ने थाने में एक शिकायत देकर बताया कि उसके सगे भाई से कारोबारी लेन देन चलता था। इस बीच भाई व भतीजे ने उसके कोरे चैक चोरी कर बैंक में लगाकर करीब 23 लाख रुपये निकालने की साजिश की है। जानकारी लगने पर उन्हें जब चैक वापस करने कहा तो वे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस शिकायत के आधार पर विजय नगर थाने में ठेकेदार के सगे भाई व भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार शासकीय ठेकेदार खालिक ने शिकायत में बताया कि भाई कासिम खान से उसका वर्ष 2014 से व्यापार के सिलसिले में लेन देन चल रहा है। उसने अपने भाई को बैंक के माध्यम से ढाई लाख की राशि दी थी जो कि उसने नहीं लौटाई है। वहीं उनके कार्यालय से कुछ चैक हस्ताक्षर किए हुए  एवं जरूरी दस्तावेज चोरी हो गये थे। चोरी हुए चैकों में एक में उसके भाई कासिम ने  11 लाख 80 हजार रुपये की राशि  एवं भतीजे ने चैक में 12 लाख रूपये की राशि छल पूर्वक प्राप्त करने हेतु भरकर चैक को बैंक में   लगा दिया था। उन्हें चैक वापस करने कहा तो वे जान से मारने की धमकी दे रहे है। शिकायत जाँच पर पुलिस ने धारा 380, 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   29 Jan 2020 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story