भाईयों ने माता-पिता का ही कर लिया बंटवारा - रियल लाइफ में सामने आई बागवान फिल्म की कहानी

Brothers parted with parents - the story of Bagwan film revealed in real life
भाईयों ने माता-पिता का ही कर लिया बंटवारा - रियल लाइफ में सामने आई बागवान फिल्म की कहानी
भाईयों ने माता-पिता का ही कर लिया बंटवारा - रियल लाइफ में सामने आई बागवान फिल्म की कहानी

डिजिटल डेस्क कटनी । बागवान फिल्म में बच्चों के बीच माता-पिता के बंटवारे की तस्वीर रियल लाइफ में बुधवार को सामने आई। रंगनाथ चौकी के थाना क्षेत्र में शाजापुर से बड़ा बेटा अपनी मां को लेने पहुंचा तो छोटे बेटे ने यह कहकर दरवाजा खोलने से मना कर दिया कि उसकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वह अपने पिता के साथ माता की देखरेख कर सके। माता को अपने साथ नहीं रखने को लेकर बड़ा और छोटा भाई अपने-अपने जिद पर अड़े रहे। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और समझाईश दी। जिसके बाद बड़ा बेटा अपनी मां को वापस शाजापुर ले गया।
यह रहा पूरा मामला
पुलिस के सामने ही दोनों भाई माता-पिता के बंटवारा को लेकर लड़ते हुए नजर आए। बड़े भाई का कहना रहा कि समझौता के तहत उसके साथ पिता और छोटे भाई के
साथ मां को रहना था। इसके बावजूद मां उसके साथ शाजापुर चली गई और पिता छोटे भाई के साथ ही रहने लगे।
इनका कहना है
दोनो भाईयों के बीच माता-पिता के रखने को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार को शाजापुर से बेटा अपनी मां को छोडऩे छोटे भाई के यहां आया हुआ था। छोटा
भाई आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए मां को रखने के लिए तैयार नहीं रहा। समझाईश के बाद बड़ा बेटा मां को अपने साथ ले गया।
नितिन कमल, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर
 

Created On :   25 Jun 2020 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story