नवोदित कलाकारों को मिला मंच कलाप्रेमियों की उमड़ी भीड़, कल्चर के साथ फन का भी उठाया लुत्फ

Budding artists got the stage, a crowd of art lovers, enjoyed the culture along with the fun
नवोदित कलाकारों को मिला मंच कलाप्रेमियों की उमड़ी भीड़, कल्चर के साथ फन का भी उठाया लुत्फ
दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट नवोदित कलाकारों को मिला मंच कलाप्रेमियों की उमड़ी भीड़, कल्चर के साथ फन का भी उठाया लुत्फ

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जहाँ-जहाँ नजरें गईं वहाँ सिर्फ शहरवासियों की भीड़ दिखाई दी। दोपहर से ही कल्चरल स्ट्रीट में लोग पहुँच गए थे। अपने परिवार और दोस्तों के साथ सभी कलाकारों के रंग में रंग गए। यह नजारा रहा दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट का। जहाँ पकवानों की खुशबू के साथ लोग फेस्ट में खिंचे चले आए, वीडियो और फोटो में दर्शकों ने इस शानदार नजारे को कैद किया।  

रंगारंग प्रस्तुतियों ने जीत लिया दिल - रविवार काे शुरुआत में नवोदित रचनाकारों ने ओपन माइक में अपनी बात रखी, फिर नाट्यलोक संस्था द्वारा यातायात सुरक्षा पर शानदार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जस्सी संधू एवं ग्रुप द्वारा लाइव बैंड के साथ पंजाबी गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। फिर शुरू हुआ फुटप्रिन्ट क्रू द्वारा सिंगिंग परफॉर्मेंस, जिसमें डीजे पिन्टू एवं आकाश द्वारा परफॉर्मेंस दी गई। 

आज की शाम के मुख्य आकर्षण  

शाम 6 बजे से मिमिक्री शो एवं कराओके सिंगिंग प्रतियोगिता, रात 8 बजे मिठाईलाल चक्रवर्ती एवं ग्रुप प्रस्तुति देंगे। 

कराओके गायन का फाइनल आज 

फेस्ट में कराओके गायन प्रतियोगिता का फाइनल आज शाम 6.30 बजे से होगा। जहाँ लखन राही, शरद चिंतामणि, विपिन पटेल, अनिल बर्वे, मेघा शिकदर, गणेश पटेल, विजय श्रीवास्तव, सुनील नागे, प्रवीण श्रीवास्तव, दीपचंद व राजीव रंजन प्रस्तुति देंगे।

Created On :   26 Dec 2022 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story