बिल्डर राजू वर्मा ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक

Builder Raju Verma shot himself, condition critical
बिल्डर राजू वर्मा ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक
गंभीर बीमारी से थे परेशान, जाँच में जुटी पुलिस बिल्डर राजू वर्मा ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिलाइट कम्पाउंड के पास रहने वाले बिल्डर राजू वर्मा 54 वर्षीय ने शनिवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे अपने घर पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली उनकी गर्दन में लगी और वे गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल के सुपर स्पेशिएलिटी वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि बिल्डर श्री वर्मा गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और काफी परेशान थे। संभवत: इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल जाँच जारी है।
सिविल लाइन टीआई रमेश कौरव ने बताया कि डिलाइट टॉकीज के पास रहने वाला बिल्डर राजू वर्मा रोजाना की तरह शनिवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे के करीब सोकर उठे तो उस समय उनकी पत्नी झूमा, बेटी कृतिका दूसरे कमरे में थीं। गोली चलने की आवाज सुनकर दोनों राजू वर्मा के कमरे में पहुँचीं तो देखा कि राजू वर्मा खून से लथपथ पड़े थे और उनकी गर्दन में गोली लगने से गंभीर घाव हो गया था। पत्नी और बेटी ने आवाज देकर आस पास रहने वालों को मदद के लिए बुलाया और उन्हें तत्काल इलाज के लिए समीप स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुँचे। वहाँ से उन्हें मेडिकल रेफर कर दिया गया।
हाल ही में मुंबई से इलाज कराकर लौटे
पुलिस के अनुसार घटना की जाँच के दौरान परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें यह बात सामने आई है कि राजू वर्मा गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और तीन दिन पहले ही मुंबई से इलाज करवाकर लौटे थे। पुलिस ने आत्महत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर घटना के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।

Created On :   1 Oct 2022 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story