- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिल्डर राजू वर्मा आत्महत्या मामला:...
बिल्डर राजू वर्मा आत्महत्या मामला: प्रताडऩा से तंग आकर खुद को मारी गोली
डिजिटल डेस्क जबलपुर। साउथ सिविल लाइन, डिलाइट कैम्पस निवासी बिल्डर राजू वर्मा द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। बुधवार को उनकी पत्नी डॉ. झूमा वर्मा व उनके परिजनों ने थाना पहुँचकर एक सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा है। इसके आधार पर उन्होंने आरोप लगाया कि एक परिचित दम्पत्ति की प्रताडऩा से तंग आकर श्री वर्मा ने यह कदम उठाया है। इसकी जाँच व कार्रवाई की जानी चाहिए।
गौरतलब है िक 54 वर्षीय राजेन्द्र वर्मा उर्फ राजू ने 1 अक्टूबर की सुबह करीब 7:30 बजे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। राजू वर्मा की पत्नी डॉ. झूमा वर्मा ने सिविल लाइन पुलिस को बताया कि उनके देवर शैलेन्द्र वर्मा जब पति के ऑफिस में जरूरी दस्तावेज लेने के लिए गए थे तभी टेबल के ड्रॉज में 1 लिफाफा रखा मिला है। इसमें वेरी इंपोर्टेंट लिखा है और अंदर रखे सुसाइड नोट में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी द्वारा मानसिक रूप से प्रताडि़त करने संबंधी जानकारी लिखी हुई है। वहीं सिविल लाइन पुलिस का कहना है िक इस मामले में जाँच करने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   12 Oct 2022 11:28 PM IST