- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खुद को गोली मारने वाले बिल्डर राजू...
खुद को गोली मारने वाले बिल्डर राजू वर्मा की इलाज के दौरान मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित डिलाइट साउथ कैम्पस निवासी 56 वर्षीय बिल्डर राजू वर्मा की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार राजू वर्मा ने विगत 1 अक्टूबर को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। जैसे ही उनकी मौत की खबर पहुँची माहौल गमगीन हो गया। ज्ञात हो कि मामले की जाँच के दौरान उनके ऑफिस से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया था, जिसमें प्रताडऩा का जिक्र किया गया है, पुलिस द्वारा इसकी जाँच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर राजू वर्मा ने करीब 25 दिन पहले खुद को गोली मार ली थी। इस घटना के बाद बिल्डर वर्मा के ऑफिस में उनके भाई शैलेंद्र वर्मा को एक सुसाइड नोट लगा था, जिसे मृतक की पत्नी झूमा वर्मा ने सिविल लाइन्स पुलिस को सौंपा था। सुसाइड नोट में 3 लोगों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया गया है।
सुसाइड नोट में ये लिखा
सिविल लाइन टीआई रमेश कौरव ने बताया कि झूमा वर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गये राजू वर्मा के हस्ताक्षरित सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूँ। मेरी मौत की जवाबदेही फ्लैट नंबर 305 में रहने वाले बलिराम शाह की होगी। पत्नी द्वारा दिए गये बयान में बताया गया था बलिराम ने वर्ष 2018 में फ्लैट क्रय किया था। उसके बाद बलिराम, उसकी पत्नी ममता व एक अन्य महिला द्वारा राजू वर्मा को झूठे मामले में फँसाने की धमकी देकर 30 लाख की माँग की जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि श्रीवर्मा ने उसी से तंग आकर आत्मघाती कदम उठाया।
बेसुध हुई पत्नी और बेटी
जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए बुधवार सुबह राजू वर्मा की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया। पीएम के पश्चात शव को उनके निवास पर ले जाए जाने के बाद पत्नी झूमा व बेटी कृतिका बेसुध हो गईं, वहीं परिवार के सदस्य भी सदमे में हैं। सभी की आँखें नम हैं।
Created On :   26 Oct 2022 10:29 PM IST