- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिल्डर ने अवैध कॉलोनी बनाकर बेच दिए...
बिल्डर ने अवैध कॉलोनी बनाकर बेच दिए प्लॉट, रहवासी परेशान - बरेला के धनपुरी निवासी प्लॉटधारियों ने की शिकायत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला के धनपुरी ग्राम में एक बिल्डर ने अवैध कॉलोनी का निर्माण कर लोगों को प्लॉट विक्रय कर दिए। लोग प्लाटों में मकान बनाकर रहने भी लगे हैं, लेकिन अवैध कॉलोनी के कारण वहाँ के रहवासी अनेक परेशानियों से जूझ रहे हैं। पीडि़त लोगों ने समस्या से निजात पाने के लिए पुलिस, राजस्व सहित अनेक विभागों में शिकायत दी पर कहीं सुनवाई नहीं होने के बाद जमीन की जंग, भास्कर के संग में शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जमीन की जंग, भास्कर के संग में शिकायत देते हुए सुरेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र पटैल, आरती उपाध्याय, संदीप झारिया, पुरुषोत्तम झारिया सहित अनेक लोगों ने बताया कि देवनगर नाम से सरस ट्रेडर्स के संचालक सरस केशरवानी ने प्लॉटिंग की थी। उनके द्वारा हम लोगों को अनेक सुविधाएँ देने का वादा किया गया था। हम सभी लोग लालच में आ गए और वहाँ पर प्लॉट खरीदकर रहवासी मकान बनाकर रहने लगे, लेकिन सुविधाएँ नहीं होने के कारण अब हम लोगों का जीना दूभर हो गया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बिल्डर ने वहाँ पर गोदाम का निर्माण भी कराया है, जिससे ट्रकों, हाइवा की आवाजाही लगी रहती है, इससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।
बिना अनुमति के बनाई कॉलोनी
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि बिल्डर सरस केशरवानी, संजय केशरवानी, दिलीप केशरवानी, राजकुमार गुप्ता ने हम लोगों को धोखे में रखते हुए कहा था कि सारे विभागों से अनुमति हमने ली है और उसके बाद हम लोग कॉलोनी काट रहे हैं। जब हम लोगों ने मकान बना लिए तो उसके बाद खुलासा हुआ कि पंचायत तक से इन लोगों ने अनुमति नहीं ली और जमीन का डायवर्सन तक नहीं कराया। यहाँ तक कि टाउन एण्ड कंट्री से ले-आउट तक स्वीकृत नहीं कराया गया है, जिसके कारण बैंक से हम लोगों को ऋण भी नहीं मिल पा रहा है।
गुणवत्ताविहीन निर्माण हुआ
पीडि़तों का कहना है कि हम लोगों ने खसरा नंबर 215, 216 में प्लॉट लेकर मकान का निर्माण प्लाटिंग करने वाले केशरवानी से कराया था। दुकान व मकान दोनों का बिल्डर से निर्माण कराया पर निर्माण कार्य पूरी तरह गुणवत्ताविहीन है और घटिया निर्माण के कारण नए भवन भी पुराने दिखने लगे हैं।
बिल्डर ने बना लिए गोदाम
शिकायत में यह भी आरोप लगाते हुए बताया कि सरस केशरवानी ने कॉलोनी के पीछे गोदाम बना लिए हैं। गोदाम में निर्माण सामग्री रखते हैं और उस सामग्री को लाने व ले जाने के लिए भारी वाहनों का उपयोग किया जा रहा है जो हम लोगों के घरों से सटकर निकलते हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। वहाँ के निवासियों को भय के वातावरण में जीवनयापन करना पड़ रहा है और हम लोगों की सुनवाई भी नहीं हो रही है।
टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग का नोटिस
बिल्डर सरस केशरवानी को टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग से अवैध भू-खण्ड व दुकान विक्रय करने के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब माँगा है। वहीं दूसरी तरफ मेसर्स सरस ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सरस केशरवानी का कहना है कि हमने अवैध कॉलोनी नहीं बनाई है।
ट्टहमारे पास भी शिकायत आई है और उसमें कार्रवाई करते हुए प्लॉटिंग करने वालों को नोटिस जारी किया गया है। समय सीमा में अगर उनके द्वारा जवाब नहीं आता है तो संबंधित सभी के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा।
-नम: शिवाय अरजरिया, एसडीएम जबलपुर।
Created On :   15 Dec 2020 3:48 PM IST