तीन करोड़ लीज न चुकाने वाले करदाता का भवन सील - जिला प्रशासन ने की कार्रवाई 

Building seal of the taxpayer who did not pay the three crore lease - District Administration took action
तीन करोड़ लीज न चुकाने वाले करदाता का भवन सील - जिला प्रशासन ने की कार्रवाई 
तीन करोड़ लीज न चुकाने वाले करदाता का भवन सील - जिला प्रशासन ने की कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला प्रशासन ने आज बुधवार को बड़ी कार्यवाही कर लीज नवीनीकरण राजस्व की बकाया राशि नहीं चुकाने पर इनकम टैक्स चौराहा स्थित एक भवन को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है । कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर अपर कलेक्टर संदीप जी आर और एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले के नेतृत्व में राजस्व और नगर निगम के अमले द्वारा की गई इस कार्यवाही में मीना पुत्री नन्दन जैन  जैन के इस भवन को 3 करोड़ 3 लाख 85 हजार 777 रुपये का न चुकाने पर सील कर दिया गया । इस कार्यवाही के पहले भवन स्वामी को बकाया चुकाने दो बार नोटिस दिए गए थे । अभी हाल ही में दिए गए नोटिस के बाद 50 लाख रुपये का चेक दिया गया था जो बाउंस हो गया । भवन में कई बड़ी कम्पनियों के ऑफिस किराए पर चल रहे है । जिन्हें भी सील कर दिया गया है ।  अपर कलेक्टर संदीप जी आर और एसडीएम राँझी मनीषा वास्कले ने सम्पति को शासन के अधिकार में ले लिया है । कार्यवाही के दौरान नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची भी मौजूद थे ।
 

Created On :   20 Nov 2019 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story