- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बुलढाणा के किसानों को मिलेगा लाभ
बुलढाणा के किसानों को मिलेगा लाभ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने बुलढाणा में प्राकृतिक आपदा के चलते फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को मंत्रालय में बुलढाणा में आपदा प्रभावित किसानों को बीमा का लाभ देने के संबंध में बैठक हुई। भुसे ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के मापदंडों के अनुसार नुकसान भरपाई के लिए पात्र किसानों को बीमा योजना का लाभ दिया जाए। जबकि राज्य के एफडीए मंत्री तथा बुलढाणा के पालक मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने कहा कि आपदा प्रभावित किसानों को नुकसान भरपाई जल्द उपलब्ध कराई जाए।
इस बैठक में बुलढाणा के शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव, भाजपा विधायक संजय कुटे, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड, भाजपा विधायक आकाश फुंडकर, भाजपा विधायक श्वेता महाले, किसान सभा के प्रदेश महासचिव अजित नवले शामिल हुए थे।
Created On :   1 Sept 2021 7:45 PM IST