एनएच पर खड़े ट्रक से भिड़ा बल्कर, चालक की मौत

Bulk collided with truck parked on NH, driver killed
एनएच पर खड़े ट्रक से भिड़ा बल्कर, चालक की मौत
एनएच पर खड़े ट्रक से भिड़ा बल्कर, चालक की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत अहिरगांव मोड़ पर तेज रफ्तार बल्कर अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से भिड़ गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर रविवार रात को मालवाहक ट्रक आधी सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान मैहर से रीवा की तरफ जा रहा बल्कर जब अहिरगांव मोड़ पर पहुंचा तो सामने से आए भारी वाहन से टक्कर टालने की कोशिश में बेकाबू होकर ट्रक से भिड़ गया। बल्कर की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि दाल से लोड ट्रक पलट गया, वहीं बल्कर के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया। इस हादसे की सूचना पर पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव  के प्रयास शुरू कर दिए। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बल्कर में फंसे चालक को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
क्रेन लाकर हटवाए ट्रक
हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया था, जिससे निपटने के लिए पुलिस ने बड़ी क्रेन को मौके पर बुलाकर ट्रक और बल्कर को सड़क से हटवाया, तब जाकर आवागमन बहाल हो पाया और छोटे-बड़े सभी वाहन अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गए। बताया गया कि पूरी तरह यातायात बहाल करने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया, जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

Created On :   14 Dec 2020 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story