- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- माढ़ोताल और नारायणपुर में चला...
माढ़ोताल और नारायणपुर में चला प्रशासन का बुल्डोज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जमीन का जल स्तर लगातार नीचे खिसक रहा है। वॉटर लेवल को बनाए रखने में तालाब और जलाशय बड़ी भूमिका निभाते हैं। सरकार इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए पहल भी कर रही है, लेकिन भू-माफिया ऐतिहासिक व प्राचीन तालाबों तक को निगलने पर आमादा हैं। इस बीच जिला प्रशासन के माफिया दमन दल ने गुरुवार को ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए माढ़ोताल तालाब की करीब 40 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इसमें से 10 एकड़ जमीन जेडीए के पास है, बाकी तीस एकड़ पर भू-माफिया मकसूद व राजेन्द्र तिवारी ने कब्जा कर रखा था। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने माढ़ोताल के अलावा नागपुर रोड स्थित नारायणपुर और सिहोरा में भी बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए। कार्रवाई दौरान भू-माफिया में हड़कम्प रहा। कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार तीनों स्थानों की जमीनों का मूल्य 316 करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं बाजार मूल्य की बात करें तो प्राइम लोकेशन माने जाने वाले आईएसबीटी में जमीन के रेट 5 से 8 हजार रुपए वर्गफिट तक हैं। औसतन रेट 5 हजार रुपए प्रति वर्गफिट भी माना जाए तो अकेले माढ़ोताल तालाब की कब्जा मुक्त हुई जमीन का बाजार मूल्य 8 अरब रुपए से भी ज्यादा है।
तालाब में बना ली थी सड़क और नाली
माफिया दमन दल के प्रभारी अधिकारी व अपर कलेक्टर नम: िशवाय अरजरिया ने बताया कि माढ़ोताल तालाब की करीब 40 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। इसमें से 10 एकड़ भूमि जेडीए और बाकी 30 एकड़ तालाब मद की भूमि पर प्लॉटिंग की जा रही थी। कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार आईएसबीटी से लगी तालाब की इस भूमि का बाजार मूल्य करीब 7 करोड़ रुपए प्रति एकड़ है। खाली कराई गई जमीन कलेक्टर गाइड लाइन से करीब 1500 रुपए वर्गफीट के हिसाब से लगभग 280 करोड़ रुपए की होती है।
एसडीएम श्री अरजरिया के अनुसार जमीन पर माफियाओं द्वारा इलाहाबाद निवासी पुरुषोत्तम टण्डन का फर्जी मुख्तारनामा लेकर प्लॉटिंग की जा रही थी। यहाँ पर सड़क, नाली का निर्माण किया जा रहा था। जबकि तालाब की भूमि का किसी भी स्थिति में मद परिवर्तन नहीं किया जा सकता। सभी अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर तोड़ दिया गया। कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस और नगर निगम द्वारा सयुंक्त रूप से कार्रवाई की गई।
बारात घर की बाउंड्रीवॉल तोड़ी -
एसडीएम अधारताल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान तालाब की भूमि पर कब्जा कर बनाई गई बारात घर की बाउंड्रीवॉल को भी ध्वस्त कर दिया गया है। अभी कार्रवाई जारी रहेगी।
दो लोगों पर एफआईआर -
एसडीएम श्री अरजरिया ने बताया कि हाल ही में भू-माफिया द्वारा तालाब की इस भूमि की प्लॉटिंग कर प्लॉट बेचे जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। शिकायतों की जाँच के बाद दो लोग मकसूद एवं राजेन्द्र तिवारी के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। राजेन्द्र तिवारी अभी जेल में है।
8 एकड़ में था माफिया हब्बू खान का कब्जा
ठीक इसी तरह एसडीएम जबलपुर पीके सेनगुप्ता ने बताया कि नारायणपुर निवासी भू-माफिया हब्बू खान ने नागपुर रोड पर होटल रॉयल ऑर्बिट के समीप मुख्य सड़क मार्ग से करीब 150 फीट अंदर स्थित 8 एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा कर फेंसिंग कर ली गई थी और खेती भी की जा रही थी। इस जमीन का बाजार मूल्य लगभग 30 करोड़ रुपए है। यहाँ भी जेसीबी चलाकर कब्जा हटवाया गया और कार्रवाई की गई। कलेक्टर व एसपी के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार श्रीमती स्वाति सूर्या समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नारायणपुर की कब्जा मुक्त जमीन पर दिए जाएँगे पीएम आवास के पट्टे -
एसडीएम ने बताया कि माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि के कुछ हिस्से को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए पट्टे पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
सिहोरा में भी हुई कार्रवाई-
माफिया दमन दल की कार्रवाई के तहत सिहोरा में अवैध रूप से बनाई जा रहीं कॉलोनियों पर कार्रवाई कर सड़कों एवं नालियों को ध्वस्त कर दिया गया। सिहोरा नगर पालिका
की सीमा क्षेत्र के ग्राम मनसकरा, सकरी और पहरेवा में बिना भूमि व्यपवर्तन, बिना कॉलोनाइजर लाइसेंस, बिना कॉलोनी विकास की अनुमति और टीएनसीपी से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना कॉलोनियाँ बनाई जा रही थीं। इन कॉलोनियों में मुरुम रोड और नालियाँ बनाकर छोटे-छोटे प्लॉट काटे जा रहे थे। सिहोरा एसडीएम आशीष पांडे ने बताया कि अवैध कॉलोनियों की सड़क और नालियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। जिन जमीनों की प्लॉटिंग पर रोक लगाई गई है। उसका मूल्य तकरीब पौने 6 करोड़ है।
एसडीएम ने बताया कि राजस्व निरीक्षक मण्डल खितौला के ग्राम मनसकरा में खसरा नम्बर 22/3 की 0.539 हेक्टेयर भूमि पर भूमि स्वामी मोहम्मद एसोसिएट द्वारा पार्टनर मोहम्मद रियाज निवासी बड़ी ओमती जबलपुर द्वारा अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। इसी तरह राजस्व निरीक्षक मण्डल खितौला के ग्राम पहरेवा में खसरा नम्बर 18/2/2/1 की 0.192 हेक्टेयर भूमि पर भूमि स्वामी आलोक असाटी निवासी ढीमरखेड़ा कटनी तथा राजस्व मण्डल खितौला के ही ग्राम सकरी में खसरा नम्बर 291/1 की 0.250 हेक्टेयर भूमि पर भूमि स्वामी नीलेश अवस्थी निवासी सिहोरा द्वारा भी अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। एसडीएम ने बताया कि इसी तरह राजस्व निरीक्षक मण्डल खितौला के अंतर्गत ग्राम धमधा में नर्मदा सेरेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक संजय गुप्ता निवासी सरस्वती कॉलोनी कटंगा जबलपुर द्वारा 2.09 हेक्टेयर भूमि, भगवत प्रसाद राय निवासी गोसलपुर द्वारा 0.60 हेक्टेयर भूमि तथा मोहम्मद सरवर निवासी हृदय नगर द्वारा 0.22 हेक्टेयर भूमि पर बनाई जा रही कॉलोनी की नालियों और सड़कों को ध्वस्त कर दिया गया।
Created On :   28 April 2022 11:16 PM IST