ड्रग माफिया के शेखर सोनकर के तीन और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला

Bulldozer fired on three more illegal constructions of drug mafia Shekhar Sonkar
ड्रग माफिया के शेखर सोनकर के तीन और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला
ड्रग माफिया के शेखर सोनकर के तीन और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ड्रग माफिया के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज जिला प्रशासन द्वारा शेखर सोनकर के तीन अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें घ्वस्त किया गया । लगभग चार करोड़ के इन निर्माणों को ध्वस्त करने सुबह से कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई थी । प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार माफिया के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिंधी केम्प में जिला प्रशासन की पुलिस और नगर निगम के साथ कार्यवाही प्रारम्भ की गई । इस मौके पर एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन मौके पर मौजूद थे  ।
 सिंधी केम्प से सिद्धबाबा रोड
 कार्यवाही के तहत सिंधी कैम्प भान तलैया स्थित ग्राम गोहलपुर तहसील आधारताल अंतर्गत भूमि खसरा नम्बर 353 354 रकबा 0.747 हे. पर शराब एवं नशा माफिया शेखर सोनकर का बिना अनुमति के अनाधिकृत रूप से निर्मित भवन व दुकान कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये को आधारताल अनुभाग के एसडीएम ऋषभ जैन तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल दिलीप चौरसिया की उपस्थिति में नगरनगर निगम व पुलिस बल सदस्यों की टीम द्वारा तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है । मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी मौजूद हैं ।नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल के अनुसार कार्यवाही के तहत सिंधी कैम्प भान तलैया स्थित ग्राम गोहलपुर तहसील आधारताल अंतर्गत भूमि खसरा नम्बर 353 एवं 354 रकबा 0.747 हे. पर शराब एवं नशा माफिया शेखर सोनकर का बिना अनुमति के अनाधिकृत रूप से निर्मित भवन व दुकान कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये को आधारताल अनुभाग के एसडीएम ऋषभ जैन, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल एवं दिलीप चौरसिया की उपस्थिति में नगर नगर निगम व पुलिस बल सदस्यों की टीम द्वारा तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है । मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी मौजूद हैं ।एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन के मुताबिक कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार की जा रही इस कार्यवाही के तहत शेखर सोनकर के सिंधी केम्प क्षेत्र में ही स्थित दो अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्यवाही की जायेगी ।
दूसरी कार्रवाई
आज दूसरी कार्यवाही में ग्राम गोहलपुर के खसरा नम्बर 344 की  करीब 3000 वर्गफुट भूमि पर शेखर सोनकर द्वारा किये गये लगभग 1 करोड़ रुपये के अवैध निर्माण को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया जा रहा है ।
तीसरी कार्यवाही में
सिंधी केम्प स्थित ग्राम गोहलपुर अंतर्गत खसरा न 340 में लगभग 650 वर्गफुट पर लेंटर युक्त दो मंजिला पक्का मकान सम्पत्ति की कीमत लगभग 40-50लाख रुपये को तोडऩे की कार्यवाही
 

Created On :   30 Dec 2020 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story