भू-माफिया के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, बिना अनुमति तान दी दो मंजिला इमारत 

Bulldozer goes on illegal construction of land mafia, two-storey building without permission
भू-माफिया के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, बिना अनुमति तान दी दो मंजिला इमारत 
भू-माफिया के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, बिना अनुमति तान दी दो मंजिला इमारत 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। भू-माफियाओं के अवैध निर्माणों के खिलाफ जिला प्रशसान और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई जारी है। शनिवार को बुलडोजर लेकर पहुंचे अमले ने राँझी तहसील के अंतर्गत मानेगांव में तालाब के समीप कार्रवाई की। 
माफिया दमन दल द्वारा राँझी तहसील के अंतर्गत विकास नगर , मानेगांव  में बिना अनुमति बनाई गई दो मंजिला भवन को हिताची और जेसीबी मशीनों से ढहाने की कार्रवाई की गई।  करीब ढाई हजार वर्ग फिट में हाल ही में बनी यह बिल्डिंग भू-माफिया व बिल्डर चंद्रप्रकाश दुबे की बताई गई है । बताया जता है कि जिस समय अमला कार्रवाई कर रहा था माफिया द्वारा नगर निगम के एक अधिकारी को जान से  मारने की धमकी दी है।   बताया जाता है कि प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद भू-माफियाओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। 
 

Created On :   4 Jan 2020 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story